विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 08, 2023

Ragging in JU: रैगिंग से परेशान पीड़ित छात्र ने UGC से की शिकायत, सीनियर रात भर कराते थे डांस

ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में सीनियर द्वारा फर्स्ट ईयर के छात्रों को अमानवीय तरीके से परेशान किया जा रहा है. जहां जूनियर छात्रों से रात-रातभर डांस कराया जा रहा है.

Ragging in JU: रैगिंग से परेशान पीड़ित छात्र ने UGC से की शिकायत, सीनियर रात भर कराते थे डांस

Ragging in Jiwaji University: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में स्टूडेंट्स के साथ रैगिंग (Ragging) की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. फर्स्ट ईयर में पढ़ने आए छात्र के साथ बॉयज होस्टल में रैगिंग (Ragging in Boys Hostel) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रैगिंग के शिकार बच्चे ने मामले की शिकायत (Complaint of Ragging) सीधे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से की थी. जब यूजीसी ने विश्व विद्यालय प्रबंधन को तलब किया, उसके बाद विश्व विद्यालय प्रबंधन हरकत में आया और मामले की जांच शुरू की.

रात भर कराते हैं डांस

ग्वालियर के जीवाजी विवि बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के (BPT) के प्रथम वर्ष के छात्र ने यूजीसी को रैगिंग की शिकायत की. शिकायत के बाद पीड़ित छात्र होस्टल के अन्य साथियों के साथ विवि के कुलपति प्रो. डॉ. अविनाश तिवारी से जाकर मिले और बताया कि सीनियर होस्टल में आकर उसकी रैगिंग कर परेशान करते हैं.

पीड़ित छात्र ने अपने शिकायत में लिखा कि एमपीएड के छात्र गुरुदेव गुर्जर द्वारा हॉस्टल में आकर उसकी और अन्य छात्रों के साथ अमानवीय ढंग से रैगिंग की जाती है और छात्रों से रात भर डांस करवाया जाता है. इसके साथ ही छात्रों को कई प्रकार से परेशान भी किया जाता है. पत्र में पीड़ित छात्र ने लिखा है कि 4 से 5 दिसंबर की रात को गुरुदेव और उसके साथियों ने हॉस्टल का गेट तुड़वाकर छात्रों को बुलाया और परेशान किया. छात्र ने कहा कि इसके सीसीटीवी फुटेज देखे जा सकते हैं. वहीं शिकायत के बाद कुलपति डॉ अविनाश तिवारी ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को भेजने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हालांकि अभी किसी भी प्रकार के सीसीटीवी फुटेज विश्वविद्यालय ने नहीं दिए हैं.

यूजीसी ने मांगा जवाब

इस मामले की शिकायत यूजीसी की हेल्पलाइन पर भी की गई थी. जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यूजीसी ने नोटिस जारी करके विवि से जवाब मांगा है. नोटिस मिलते ही विवि प्रबंधन हरकत में आया. लेकिन, विवि प्रबंधन प्रथम दृष्टया इसे रैगिंग की जगह गलतफहमी की घटना बताने का प्रयास कर रहा है. वहीं यूजीसी को जवाब देने के लिए कुलपति ने इस शिकायत को तत्काल एंटी रैगिंग कमेटी को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें - BJP Central Observer: तीन राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान, मनोहर लाल जाएंगे मध्य प्रदेश, सर्वानंद छत्तीसगढ़

आरोपी छात्र को किया सस्पेंड

यूजीसी के नोटिस से मचे हड़कंप के बाद कुलपति के आदेश पर विवि के अधिकारियों की टीम तत्काल हॉस्टल पहुंची और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से भी बातचीत की. वाइस चांसलर प्रो. डॉ. अविनाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, हो सकता है कोई गलतफहमी हुई हो. रैगिंग के आरोपी सीनियर छात्र गुरदीप गुर्जर को हॉस्टल से सस्पेंड कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें - Lokniti-CSDS Survey : बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार, इन वजहों से कांग्रेस के हाथ से फिसला "धान का कटोरा"

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
Ragging in JU: रैगिंग से परेशान पीड़ित छात्र ने UGC से की शिकायत, सीनियर रात भर कराते थे डांस
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;