
Holi 2025 : होली को लेकर देशभर इन दिनों धूम है. लोग रंगों के इस त्योहार को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं, मैहर जिले के सभागंज निवासी और बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा गरिमा श्रीवास ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए जैविक गुलाल तैयार किया. केमिकल युक्त रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव को ध्यान में रखते हुए गरिमा ने प्राकृतिक पदार्थों से जैविक गुलाल बनाया और इसे आमजन तक पहुंचाने की पहल की. इसी क्रम में गरिमा ने मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ को जैविक गुलाल भेंट कर इस अभियान को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया.
जैविक गुलाल की खासियत
गरिमा द्वारा तैयार किया गया यह जैविक गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक सामग्री से बनाया गया है. इसमें हल्दी, चंदन, फूलों की पंखुड़ियां और अन्य जैविक उत्पादों का उपयोग किया गया है, जो त्वचा और पर्यावरण दोनों के लिए सुरक्षित हैं. गरिमा का कहना है कि बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त रंग त्वचा पर एलर्जी, जलन और अन्य समस्याएँ उत्पन्न कर सकते हैं. वहीं, जैविक गुलाल त्वचा के लिए लाभदायक होता है और इससे किसी भी प्रकार की हानि नहीं होती.
कलेक्टर ने की सराहना
गरिमा श्रीवास ने जब मैहर कलेक्टर रानी बाटड़ को जैविक गुलाल भेंट किया, तो कलेक्टर ने उनके प्रयास की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करने का एक बेहतरीन तरीका है. उन्होंने गरिमा को इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और अन्य लोगों को भी जैविक रंगों के उपयोग के लिए जागरूक करने का सुझाव दिया.
ये भी पढ़ें- EOW Rewa: टोंस प्रोजेक्ट में तीन गुने दाम में खरीदी गईं बैटरी! रीवा टीम ने दर्ज किया केस, जानिए पूरा मामला