![Street Dog Terror: मासूम का आधा गाल खा गया कुत्ता, चेहरे से गायब मिला मांस, नजारा देख डॉक्टर भी थर्राए! Street Dog Terror: मासूम का आधा गाल खा गया कुत्ता, चेहरे से गायब मिला मांस, नजारा देख डॉक्टर भी थर्राए!](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ru3n9oko_street-dog-ate-5-year-old-kids-cheek_625x300_11_February_25.jpg?downsize=773:435)
Street Dogs In Gwalior: ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कुत्ते ने एक मासूम बच्चे का गाल चबा लिया, जिससे डाक्टर्स को मासूम के गाल में 25 टांके लगाने पड़े. पिछले 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब कुत्तों ने मासूम को शिकार बनाया है. हद ये हैं कि ग्वालियर नगर निगम की नींद नहीं टूट रही है.
Dogs Bites: ग्वालियर में 1 दिन में 193 हुए आवारा कुत्तों के शिकार, नसबंदी पर खर्च हुआ 1.75 करोड़, नतीजा निकला जीरो
पड़ोस की दुकान से बिस्कुट लेने जा रहा था मासूम
ताजा मामला गोल पहाड़िया इलाके का है, जहां मनोज नामक व्यक्ति के 5 वर्षीय मासूम नरसिम्हा को कुत्ते ने हमला कर उसका गाल चबा गया. बच्चा पास की दुकान से बिस्कुट लेने जा रहा था, तभी कुत्ते ने उसे दबोच लिया. कुत्ता उसके गाल का मांस नोचकर खा गया. मासूम के होंठ पर भी दांतों के निशान पाए गए हैं.
गाल का मांस खा गया कुत्ता, करनी पड़ेगी सर्जरी
रिपोर्ट के मुताबिक मासूम की चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े और मासूम को कुत्ते से बचाया. परिजन भागकर मासूम को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डेढ़ घंटे तक ऑपरेशन के बाद डाक्टर मासूम की आंख बचाने में कामयाब रहे, लेकिन चेहरे पर 25 टांके लगाने पड़े, क्योंकि कुत्ते ने मासूम के गाल का मांस चबा गया था, जिसकी अब सर्जरी करनी होगी.
147 KM गलत ट्रैक पर दौड़ती रही डबल डेकर ट्रेन,18 स्टेशन से गुजरी, कर्मचारियों ने हरी झंडी भी दिखा दी
डाक्टर्स की टीम ने कठिन ऑपरेशन कर मासूम को बचाया
गंभीर रूप से घायल मासूम को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 3 डॉक्टरों की टीम डेढ़ घंटे ऑपरेशन तक चले कठिन ऑपरेशन कर मासूम को बचाया. बुरी तरह जख्मी मासूम को जब अस्पताल लाया गया था, तो उसका चेहरा खून से सराबोर था. चेहरा साफ कर देखा डाक्टरों ने देखा तो उसके गाल का मांस गायब था.
CG Nikay Chunav: निकाय चुनाव से पहले पैसे बांटते पकड़े गए नेताजी, कांग्रेस ने किया थाने का घेराव
शारदा बालग्राम आश्रम एक मासूम को नोंच डाला था
बताया जाता है 15 दिन पहले खूंखार कुत्तों ने शारदा बालग्राम आश्रम में एक 7 वर्षीय मासूम रविकांत को बुरी तरह नोंच डाला था, जिससे मासूम के शरीर में टांके लगाने पड़े थे. इस घटना के बाद नगर निगम की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन 15 दिन बाद एक बार कुत्तों ने 5 वर्षीय को शिकार बना लिया, लेकिन निगम के कर्ता-धर्ता पर कोई असर नहीं हैं.
ये भी पढ़ें-Viral News: टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, कुर्सी से उठ तक नहीं पाए जनाब!