![Viral News: टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, कुर्सी से उठ तक नहीं पाए जनाब! Viral News: टल्ली होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, कुर्सी से उठ तक नहीं पाए जनाब!](https://c.ndtvimg.com/2025-02/eeerlnb8_tikamgarh-drunken-teacher-viral-video_625x300_10_February_25.gif?downsize=773:435)
MP Drunken Teacher: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल में तैनात शिक्षक रोज सुबह ड्यूटी पर नशे में धुत होकर पहुंचता है. नशे की हालत में स्कूल पहुंचे टीचर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. टल्ली होकर स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक पर स्कूल में छात्रों के साथ अभद्रता करने का आरोप है. शिक्षक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Janta Darbar: कचरे में पड़े मिले जनता दरबार के 500 से अधिक आवेदन, ऐसा है ज्योतिरादित्य सिंधिया के फरियादियों का पुरसाहाल
प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल में पढ़ाने पहुंचता है आरोपी शिक्षक
रिपोर्ट के मुताबिक नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचने वाला शिक्षक राजकुमार कुशवाहा प्रतिदिन स्कूल शराब पीकर पहुंचता है और नशे की हालत में बच्चों को पढ़ाता है. स्कूल में एक पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में तैनात नशेड़ी शिक्षक को वायरल वीडियो में स्कूल की छोटी बच्चियों से गाली-गलौज करते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर खूब वायलर हो रहा है नशेड़ी शिक्षक का वीडियो
टीकमगढ़ जिले के पलेरा ब्लाक के ग्राम पंचायत पठारी के शासकीय प्राथमिक शाला पतारी खिरक में तैनात आरोपी शिक्षक राजकुमार कुशवाहा प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है. इसकी गवाही स्कूल में पढ़ने आने वाले छात्रों ने खुद देते है. बच्चों के मुताबिक नशे की हालत में स्कूल पहुंचने पर आरोपी शिक्षक बंच्चों के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करता है.
स्कूल पढ़ने आने वाले छात्रों ने बताई नशेड़ी शिक्षक की कारस्तानी
स्कूल पढ़ने आने वाले छात्रों ने नशेड़ी शिक्षक के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वो रोज टल्ली होकर स्कूल आते हैं और पढ़ाई के नाम पर अभद्र व्यवहार करते हैं. वायरल वीडियो में बच्चे शिक्षक की यही कारस्तानी बयान कर रहे है, लेकिन देखना यह है कि आरोपी शिक्षक पर विभाग क्या कार्रवाई करती है. हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-जल्द जाम मुक्त होंगे प्रयागराज से जुड़ने वाले सभी रास्ते, एक्शन में एमपी और यूपी के डीजीपी, बनाया ये प्लान