विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

Spiritual and Wellness Summit : सीएम ने निवेशकों से की वन-टू-वन चर्चा, आर्थिक विकास को जल्द मिलेगी रफ्तार

Spiritual and Wellness Summit :  स्पिरिचुअल और वेलनेस समिट काफी खास है. इससे जहां एक ओर रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे. वहीं, प्रदेश के आर्थिक विकास को जल्द रफ्तार भी मिलेगी. सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में स्पिरिचुअल और वेलनेस समिट में वेलनेस क्षेत्र के निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की. 

Spiritual and Wellness Summit : सीएम ने निवेशकों से की वन-टू-वन चर्चा, आर्थिक विकास को जल्द मिलेगी रफ्तार

Spiritual and Wellness Summit News :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में स्पिरिचुअल और वेलनेस समिट में वेलनेस क्षेत्र के निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश के लिए खुले दिल से आमंत्रित किया और राज्य की अनुकूल निवेश नीतियों पर प्रकाश डाला. सभी निवेशकों ने मध्य प्रदेश की निवेश अनुकूल और प्रगतिशील नीतियों की सराहना की और प्रदेश में निवेश के लिए संकल्प लिया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से अरबिंदो हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. विनोद भंडारी, लीजर होटल्स ग्रुप के डायरेक्टर मुकुंद प्रसाद, शतायु आयुर्वेद के सीईओ और एमडी डॉ. मृत्युंजय स्वामी, मेफ़ेयर ट्रैवल्स के एमडी शरद थडानी, लाभम ग्रुप के डायरेक्टर युगांश सोनी समेत अन्य निवेशकों ने वन-टू-वन चर्चा की.

निवेशकों ने निवेश को लेकर दिखाया सकारात्मक रूख

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में, मध्यप्रदेश वेलनेस और आध्यात्मिक पर्यटन के केंद्र के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. निवेशकों के इस उत्साहजनक रुझान प्रदेश में रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है, जिससे मध्यप्रदेश को वैश्विक वेलनेस मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान मिल सकेगा.

'MP बनेगा देश का स्पिरिचुअल और वेलनेस का हब'

Latest and Breaking News on NDTV

शिव शेखर शुक्ला (प्रमुख सचिव पर्यटन) ने कहा कि मध्यप्रदेश की यात्रा ही अपने आप में वेलनेस है. प्रकृति की गोद में बसे मध्यप्रदेश में पचमढ़ी, अमरकंटक जैसे पर्यटन स्थल और विविध वन्य जीव से सुशोभित राष्ट्रीय पार्क और अभयारण्य जहां पर्यटकों को सुकून और शांति का अनुभव का अनुभव कराते है. वहीं, उज्जैन, मैहर, और ओंकारेश्वर जैसे धार्मिक स्थल पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अध्यात्म और आनंद की अनुभूति कराते है.

आगामी समय में मध्यप्रदेश देश का स्पिरिचुअल और वेलनेस हब बनेगा. "आइडियेटिंग द पार्टनरशिप मॉडल" विषय पर निवेशकों और हितधारकों ने उज्जैन को आध्यात्मिक और वेलनेस केंद्र के रूप में स्थापित करने की संभावनाओं और सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में निवेश के अवसरों पर चर्चा की.

प्रदेश में 8 एयरपोर्ट संचालित हैं. दूसरा सी है क्लाइमेट, मध्य प्रदेश का मौसम हर पर्यटक को भाता है. तीसरा सी है क्लीन, प्रदेश की राजधानी भोपाल देश की स्वच्छतम राजधानी है. साथ ही इंदौर भी देश का स्वच्छतम शहर बना हुआ है, और आखिरी सी है कैश, प्रदेश की निवेश अनुकूल नीतियां, आकर्षक सब्सिडी और सिंगल विंडो परमिशन आदि निवेशकों के लिए लाभकारी है.

ये भी पढ़ें- Bijapur Encounter: फिर नक्सलियों का टॉप लीडर हुआ ढेर, एक करोड़ का इनामी नरसिम्हा चालम तीन राज्यों में था वॉन्टेड

'उज्जैन न सिर्फ मध्यप्रदेश का बल्कि देश का आध्यात्मिक केंद्र'

 प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेंद्र सिंह ने पैनल डिस्कशन में कहा कि उज्जैन न सिर्फ मध्य प्रदेश का बल्कि देश का आध्यात्मिक केंद्र है. यह समिट प्रदेश में वेलनेस पर्यटन और संबंधित उद्योगों को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच है. कलेक्टर उज्जैन  रोशन कुमार सिंह ने सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन में प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की. सिंहस्थ 2028 के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए हर आवश्यक कार्य किया जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत के 14 मोस्ट वांटेड नक्सली, इनके सिर पर 8 करोड़ से ज्यादा का इनाम, जानें कौन से नंबर पर है हिड़मा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close