विज्ञापन

Cherchera Festival 2025: 'छेरिक छेरा छेरछेरा, माई कोठी के धान ला गौटनिन हेरहेरा...' गांवों में धूम के साथ शुरू हुआ छेरछेरा त्योहार

Chhattisgarh Cherchera Festival: पूरे छत्तीसगढ़ में खास छेरछेरा त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इसकी धूम देखने को मिली. सोमवार को छोटे बच्चे गांव के तमाम घरों में जाकर फसल मांगते नजर आए.

Cherchera Festival 2025: 'छेरिक छेरा छेरछेरा, माई कोठी के धान ला गौटनिन हेरहेरा...' गांवों में धूम के साथ शुरू हुआ छेरछेरा त्योहार
CG Traditional Festival: छेरछेरा त्योहार की प्रदेश में हुई शुरुआत

Chhattisgarh Special Festival: पूरे देश में त्योहारों की शुरुआत मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के साथ हो चुकी है. इसी बीच, छत्तीसगढ़ के परंपरागत त्योहार (Chhattisgarh Traditional Festival) छेरछेरा की भी सोमवार से धूम देखने को मिली. प्रदेश के तमाम जिलों में, तमाम गांवों में छोटे बच्चे घर-घर जाकर फसल मांगते नजर आए. ग्रामीण इलाकों में बच्चे धान की मुट्ठी भर फसल मांगने घर-घर घूम रहे हैं. जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा समेत तमाम जिलों में इसकी रगंत नजर आई. 

क्या है छेरछेरा पर्व की मान्यता

पौराणिक मान्यता है कि आज के दिन किसान अपने खेत की फसल को घर में बने भंडार गृह में रख लेता है और खेती-किसानी से निवृत हो जाता है. ऐसे में इस त्योहार को छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि का त्योहार माना जाता है. बच्चे इस त्योहार को किसानों के घर जाकर मांग कर छेरछेरा मांगते हैं. बदले हुए प्रदेश में भले ही किसान समर्थन मूल्य में शासन को धान बेच रहा है, लेकिन यह तीज त्योहार आज भी परंपराओं को जीवित रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- एमपी में नया नहीं है 'डिजिटल अरेस्ट', दो साल पहले 24 वर्षीय छात्रा से हुई थी ठगी की शिकार, अब पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

मुट्ठी भर अनाज देने की मान्यता

छेरछेरा पुन्नी के दिन प्रदेश की महिलाएं सुबह से ही अपने घर में रखें कोठी के धान को निकाल कर टोकरी में रख लेती हैं. जब कोई टोली छेरछेरा पुन्नी मांगने आते हैं, तो उन्हें सुपर में रखकर एक-एक मुट्ठी अन्य दान करते हैं. शहरों में यह परंपरा अब विलुप्त होने लगी है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यह जीवित है. 

ये भी पढ़ें :- युवा महोत्सव में बिखरी छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक छटा, सीएम साय ने किया युवाओं से संवाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close