
MP News: मध्य प्रदेश में जल्द ही कैंसर के इलाज को लेकर बड़ा काम होने जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि दक्षिण कोरियाई ईसीडीएस समूह राज्य में निर्मित बेहतर औद्योगिक वातावरण को देखते हुए चिकित्सा उपकरण और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने में रुचि रखता है.
मुख्यमंत्री ने सोमवार को दक्षिण कोरिया के ईसीडीएस समूह के निवेशकों और शोधकर्ताओं से बातचीत की. सीएम के साथ चर्चा में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि समूह उज्जैन के मेडिकल डिवाइस पार्क में अनुसंधान और विनिर्माण पर केंद्रित इकाई स्थापित करने की दिशा में पहल कर रहा है.
किट बनाने की है योजना
इस इकाई में मूत्र परीक्षण के माध्यम से कैंसर के लक्षणों की पहचान करने के लिए किट बनाने की योजना है. इससे प्रारंभिक अवस्था में कैंसर की पहचान करने और तत्काल उपचार शुरू करने में मदद मिलेगी.
विमानन सेमीकंडक्टर में भी है रुचि
समूह राज्य में विमानन सेमीकंडक्टर आदि के क्षेत्र में भी निवेश करने में रुचि रखता है. इसके साथ ही समूह ने कौशल उन्नयन के लिए प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता साझा करने में भी रुचि दिखाई. अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर ईसीडीएस समूह के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ-साथ मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह सहित राज्य के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar: घर से 30 बकरा-बकरी को चुरा ले गए थे चोर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार