![Baloda Bazar: घर से 30 बकरा-बकरी को चुरा ले गए थे चोर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार Baloda Bazar: घर से 30 बकरा-बकरी को चुरा ले गए थे चोर, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार](https://c.ndtvimg.com/2025-02/qtkrdaso_chhattisgarh-_625x300_04_February_25.jpeg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Baloda Bazar 30 Goat theft: बलौदा बाजार जिले के भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के सूरजपुरा गांव में 30 बकरा-बकरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, पुलिस ने इस मामले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी बिलासपुर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 4 बकरे, 1000 रुपये कैश और चोरी में उपयोग किए गए बोलेरो वाहन को जब्त किया है. हालांकि 26 बकरा-बकरी अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं.
30 बकरा-बकरी की हुई चोरी
ग्राम सूरजपुरा निवासी मुन्ना वर्मा ने 28 जनवरी 2025 को थाना भाटापारा ग्रामीण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देर रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने उसके मकान में बनी कोठी से 30 बकरा-बकरी चोरी कर लिए. इन मवेशियों की कुल कीमत करीब 1,80,000 रुपये आंकी गई. थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.
CCTV फुटेज से आरोपियों की हुई पहचान
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस घटना की जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया. जांच के दौरान तीन संदिग्धों की पहचान हुई, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बोलेरो वाहन का उपयोग कर 30 बकरा-बकरी चोरी किए थे. पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन क्रमांक CG10 AR 4080, 4 बकरे और 1000 रुपये कैश जब्त कर लिए हैं. इसके साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
बकरा-बकरी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिल्हाटी के रहने वाले मुकेश यादव (28 वर्ष), शाबिर खान (22 वर्ष) और शाहिद अली (28 वर्ष) भी शामिल हैं.
चोरी का पूरा माल नहीं हुआ बरामद
सुरजपुरा से चोरी किए गए 30 बकरा-बकरी में से 26 की बरामदगी नहीं हो पाई है. पुलिस अब बाकी चोरी किए गए 26 बकरा-बकरी की तलाश में जुटी है और यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों का किसी बड़े गिरोह से संबंध तो नहीं है.
घर का सांकल लगाकर किया था चोरी
पशु पालन करने वाले किसान मुन्ना वर्मा ने अपने रिपोर्ट में बताया था कि रात में उसके घर के कमरे की सांकल लगाकर आरोपियों ने बकरा-बकरी की चोरी की. दूसरे दिन जब वह जगा तो उसको चोरी होने की जानकारी हुई.
ये भी पढ़े: MP के कैंसर मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा नागपुर और मुबंई, इन 5 जिलों में खुलेंगे 5 अत्याधुनिक Cancer अस्पताल