विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

बेटों ने ही घोंटा था पिता का गला, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी, मां ने मिटाए हत्या के सबूत

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जिसमें गला दबाकर हत्या की बात सामने आई. तब पुलिस ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच की और पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक के बेटों रितेश साकेत, नीलेश साकेत और मृतक की पत्नी राजवती साकेत को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है.

बेटों ने ही घोंटा था पिता का गला, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी, मां ने मिटाए हत्या के सबूत
रीवा में बेटों ने की पिता की हत्या

MP Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड्डा निवासी रामानंद साकेत की साधारण मौत नहीं बल्कि हत्या हुई थी, जिसका खुलासा पुलिस ने शनिवार को किया. जानकारी के मुताबिक मृतक के दो बेटों ने मिलकर अपने पिता की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या (Murder News) की थी. पति की हत्या में पत्नी ने भी सबूत मिटाने में अपने बेटों की मदद की थी. तीनों ने पुलिस को झूठी कहानी सुनाकर गुमराह करने की कोशिश की थी जिसमें वे सफल भी हो गए थे लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आई.

रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की मौत गला दबाने से हुई है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच नए सिरे से की और शनिवार को हत्या का खुलासा हो गया. सीएसपी रीवा शिवाली चतुर्वेदी की मानें तो मृतक रामानंद शराब पीने का आदी था और रोजाना नशे में घर पहुंच कर अपनी पत्नी और लड़कों के साथ गाली गलौज मारपीट करता था. बीते 15 नवंबर की रात भी वह शराब के नशे में अपने घर पहुंचा और अपने बेटों से रोज की तरह फिर से उलझ गया.

यह भी पढ़ें : MP News: ग्वालियर में सरेआम फायरिंग से दहशत का माहौल, देखें वीडियो

डंडे से की मारपीट

उसके दोनों बेटे अपने पिता से बेहद परेशान थे जिसके बाद दोनों बेटों ने मिलकर पहले तो डंडे से मारपीट की. फिर अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को घर के सामने फेंक दिया और सुबह जब हल्ला हुआ तो अनजानों की तरह पुलिस से शिकायत की और पुलिस को यह बताया कि शराब के नशे में पिता घर पहुंचे थे और बाहर ही सो गए और सुबह उठे ही नहीं. 

यह भी पढ़ें : Bhopal Gas Tragedy: डॉव केमिकल को आरोपी बनाने के मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई टली

पोस्टमॉर्टम से खुली सच्चाई

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जिसमें गला दबाकर हत्या की बात सामने आई. तब पुलिस ने पूरे मामले की नए सिरे से जांच की और पूरे मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मृतक के बेटों रितेश साकेत, नीलेश साकेत और मृतक की पत्नी राजवती साकेत को आरोपी बनाकर जेल भेज दिया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close