
Sharab party in PM Shri Excellence Degree College Satna: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) शहर स्थित पीएम श्री एक्सिलेंस डिग्री कॉलेज (PM Shri Excellence Degree College) इन दिनों गलत कारणों से सुर्खियों में है. इस कॉलेज से संबंधित 15 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में कॉलेज परिसर की पार्किंग में कुछ युवक शराब और गांजे का खुलेआम सेवन करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो ने कॉलेज प्रबंधन की सजगता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में इसी कॉलेज में युवा संसद जैसे महत्वपूर्ण और शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन अब उसी परिसर में शराबियों की महफिल सजने से कॉलेज की छवि धूमिल हो रही है. स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि ऐसे दृश्य कॉलेज परिसर में आम बात हो चुकी हैं और आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.
सतना के पीएमश्री एक्सिलेंस डिग्री कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पार्किंग में युवक खुलेआम शराब पीते नजर आ रहे हैं, इस घटना ने कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.#Satna #MadhyaPradesh pic.twitter.com/pu2BCax0r3
— NDTV India (@ndtvindia) September 17, 2025
कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
वीडियो में दिखाई देने वाले युवकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. यह स्पष्ट नहीं है कि शराब और गांजा पीने वाले कॉलेज के ही छात्र हैं, या बाहरी युवक हैं. हालांकि, इस मामले में कॉलेज प्रबंधन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि इतनी बड़ी घटना कॉलेज परिसर में घटने के बावजूद सुरक्षा इंतजाम नदारद दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'Most Intelligent Child: जीनियस है 7 साल का ये बच्चा! कठिन से कठिन सवाल भी मिनटों में कर देता हल
वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद छात्र और अभिभावक दोनों ही चिंतित हैं. उनका कहना है कि यदि समय रहते ऐसी गतिविधियों पर रोक नहीं लगी, तो इसका सीधा असर पढ़ाई के माहौल और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर पड़ेगा. अब देखना होगा कि प्रबंधन इस मामले में क्या कदम उठाता है?
यह भी पढ़ें- 'पलक झपकते ही घुटनों पर आया पाकिस्तान'; PM Modi ने MP के धार से कहा- पाकिस्तानी आतंकी ने रो-रो कर...