
Madhya Pradesh News: भारतीय कूडो खिलाड़ी सोहेल खान ने एडल्ट मेल -250 पीआई वर्ग में एशियाई रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन (KIF) ने यह ताज़ा महाद्वीपीय रैंकिंग एशियन चैंपियनशिप 2025 से पहले जारी की है. यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 1 से 4 नवम्बर तक जापान की राजधानी टोक्यो में आयोजित होगी.
इस रैंकिंग में खान से आगे केवल जापान के रयोता ओंडेरा हैं, जिन्होंने छठी कूडो वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर आठ अंक हासिल किए. सोहेल को पांच अंक मिले हैं.चार अंक 2025 में बुल्गारिया में हुए कूडो वर्ल्ड कप में रजत पदक से और एक अंक 2024 यूरेशियन कप में कांस्य पदक से. जापान के त्सुबासा टेरासाका एक अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
अगस्त में सूरत में हुए राष्ट्रीय चयन ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन के बाद सोहेल ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की थी. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के बीरी तासो को नॉकआउट और राजस्थान के अभिमन्यु गोडारा को सबमिशन से हराकर सबका ध्यान खींचा.
रैंकिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए सोहेल खान ने कहा कि “एशिया में दूसरे स्थान पर होना मुझे और कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देता है. मेरा पूरा ध्यान अच्छी तैयारी करने और टोक्यो में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर है. रैंकिंग अहम है, लेकिन असली चुनौती मैट पर होती है.”
सोहेल अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने मध्य प्रदेश राज्य कूडो चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीता, जो उनका लगातार 22वां राष्ट्रीय स्वर्ण पदक रहा. वह चार बार अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट के स्वर्ण विजेता रह चुके हैं और 2017 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियन भी बने थे.
सोहेल की ट्रेनिंग कूडो इंडिया के संस्थापक और मुख्य कोच हांशी मेहुल वोरा तथा उनके पर्सनल कोच डॉ. मोहम्मद ऐजाज़ खान के मार्गदर्शन में होती है. दोनों ने उनके करियर को निखारने में अहम योगदान दिया है.
एशियन चैंपियनशिप से पहले अक्टूबर का महीना सोहेल के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है. वह सूरत में आयोजित तीन बड़े टूर्नामेंट—कूडो नेशनल टूर्नामेंट, फेडरेशन कप और अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो टूर्नामेंट—में भाग लेंगे. ये प्रतियोगिताएं उनके लिए टोक्यो से पहले अहम अभ्यास साबित होंगी, जहां उनका लक्ष्य दूसरे स्थान को स्वर्ण पदक में बदलना है.
ये भी पढ़ें राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के पीए का ट्रक चोरी, MP पुलिस ने 20 मिनट में ऐसे किया बरामद