
Madhya Pradesh News: राजस्थान के उप मुख्यमंत्री के पीए का ट्रक शुक्रवार देर रात रतलाम के बिलपांक थाना क्षेत्र में चोरी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी अमित कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए मात्र 20 मिनट में ट्रक को बरामद कर लिया.
ऐसे हुआ गायब
ट्रक चालक ने पुलिस को बताया कि वह लघुशंका के लिए सड़क किनारे रुका था. तभी अज्ञात बदमाश मौके का फायदा उठाकर ट्रक लेकर फरार हो गया. चालक ने तत्काल सूचना दी और पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई.
एसपी अमित कुमार ने कंट्रोल रूम को निर्देश दिए और नाकाबंदी करवाई.सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने ट्रक का पीछा कर थोड़ी ही देर में उसे बरामद कर लिया.
पुलिस की फुर्ती की सराहना
पुलिस की इस फुर्ती और त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना हो रही है.लोगों का कहना है कि अगर इसी तरह हर आम नागरिक की शिकायत पर इतनी ही तत्परता और तेजी से कार्रवाई हो, तो जिले में चोरी और लूट जैसी घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लग सकती है.
ये भी पढ़ें MPPSC: 20 दिन की बेटी को गोद में लेकर दिया इंटरव्यू, फी-मेल कैटेगरी में 1st रैंक लाकर वर्षा बनीं DSP