विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 16, 2023

यह वोट की नहीं, धर्म और अधर्म की लड़ाई है... सीहोर में स्मृति ईरानी ने विपक्ष को दी चुनौती

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'हम यह भ्रम न पाले की आगामी समय में हम सिर्फ चुनाव लड़ने वाले हैं. यह मात्र वोट की लड़ाई नहीं, अधर्म और धर्म की लड़ाई है. यह लड़ाई उनसे है जो राम का नाम लेते हैं और कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकारते हैं.'

Read Time: 3 min
यह वोट की नहीं, धर्म और अधर्म की लड़ाई है... सीहोर में स्मृति ईरानी ने विपक्ष को दी चुनौती
सीहोर में स्मृति ईरानी ने विपक्ष को दी चुनौती

सीहोर : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि आगामी चुनाव 'धर्म' और 'अधर्म' के बीच की लड़ाई है. स्मृति शनिवार को सीहोर में चल रही 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रही थीं. मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. स्मृति ईरानी ने सभा में कहा कि यह वोट की लड़ाई नहीं है. यह धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई है. उन्होंने स्पष्ट रूप से सनातन धर्म पर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं की हालिया टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा, 'अंग्रेज आए और लौट गए, मुगल सल्तनत समाप्त हो गई, हम अभी भी यहां हैं और कल भी वहीं रहेंगे.'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'हम यह भ्रम न पाले की आगामी समय में हम सिर्फ चुनाव लड़ने वाले हैं. यह मात्र वोट की लड़ाई नहीं, अधर्म और धर्म की लड़ाई है. यह लड़ाई उनसे है जो राम का नाम लेते हैं और कोर्ट में हलफनामा देकर राम के अस्तित्व को नकारते हैं.' उन्होंने कहा कि यह कोई सामान्य चुनावी लड़ाई नहीं होगी. यह उन लोगों का गठबंधन है जो सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और हमारा संकल्प है कि जब तक हमारी जान है हम धर्म की रक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस 19 सितंबर से निकालेगी जन आक्रोश यात्रा, शिवराज सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

'वे मोदी का मुकाबला कैसे कर पाएंगे?'
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की ओर से 14 टेलीविजन एंकर के शो के बहिष्कार की घोषणा के बारे में बात करते हुए स्मृति ने कहा कि यह नहीं पता था कि गांधी परिवार पत्रकारों के सवालों से डर जाएगा. उन्होंने पूछा, 'वे मोदी का मुकाबला कैसे कर पाएंगे?' केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर निशाना साधते हुए कहा कि नाम बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि 'गीदड़ शेर की खाल पहनकर शेर नहीं बन सकता.'

यह भी पढ़ें : आपने MP को घोटालों का प्रदेश बना दिया... कमलनाथ ने CM शिवराज पर साधा निशाना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close