विज्ञापन

भाई के संग भाग गई साली, तो जबरन पत्नी को उठा ले गया ससुर, बच्चों को लेकर पीड़ित ने लगाई गुहार

Unique Complaint : फरियादी की साली उसके भाई के साथ भाग गई. ये बात युवक के ससुराल वालों को नहीं पची तो उन्होंने फरियादी की पत्नी को जबरन घर से उठा ले गए. ये मामला शिवपुरी जिला  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है. 

भाई के संग भाग गई साली, तो जबरन पत्नी को उठा ले गया ससुर, बच्चों को लेकर पीड़ित ने लगाई गुहार
भाई के संग भाग गई साली, तो जबरन पत्नी को उठा ले गया ससुर, बच्चों को लेकर पीड़ित ने लगाई गुहार.

Shivpuri News :  मध्य प्रदेश के शिवपुरी में अपने जीजा के साथ साली भाग गई.  ये मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है, जहां एक अनोखी फरियाद लेकर पति पहुंचा.इस बीच पति ने कहा कि मेरी साली मेरे भाई के साथ भाग गई है, जिसका दोषी मेरे ससुराल वाले मुझे मान रहे हैं. यही वजह है कि वह मेरी पत्नी को उठाकर ले गए. उसने अपने ससुर और दो चचिया ससुर पर पत्नी को जबरन उठा ले जाने का आरोप लगाते हुए पत्नी को वापस लाने की गुहार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से की है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ित पति अपने दो छोटे बच्चों को साथ लेकर गया था, और उन दोनों बच्चों का हवाला देते हुए उसने पुलिस अधीक्षक से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

 'भाई के साथ भागी तो मैं क्या करूं साहब'

गोदी में अपने दोनों बच्चों को साथ लिए यह पीड़ित पति शिवपुरी के नवाब साहब रोड का रहने वाला है जिसका नाम नवीन सेन है इसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देते हुए कहा कि साहब मेरी साली जो 18 साल की है वह मेरे भाई के साथ बिना बताए भाग गई है अब आप ही बताइए इसमें मेरा और मेरी पत्नी का क्या दोष है.

ये भी पढ़ें- निर्मला सप्रे की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब हाईकोर्ट से नोटिस जारी, जानें मामला

पत्नी जाने को नहीं थी तैयार, जबरन उठा ले गया ससुर

पीड़ित युवक का पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से कहना है कि उसकी पत्नी अपने पिता और मेरे ससुर के साथ जाने तैयार नहीं थी लेकिन मेरा ससुर अपने दो भाइयों के साथ मेरे घर पहुंचा और जबरन मेरी पत्नी को उठा ले गया और मुझे धमकी दी है कि जब तक उसकी बेटी यानी मेरी साली वापस नहीं आ जाती तब तक वह पत्नी को घर नहीं आने देगा यही वजह है कि मैं आपके पास यह आवेदन लेकर कार्रवाई के लिए पहुंचा हूं. पीड़ित युवक ने अपनी आंखों में आंसू भरते हुए कहा कि मेरे दो छोटे बच्चे हैं मैं काम करूं या इनको पालू बड़ी समस्या हो गई.

ये भी पढ़ें- ED अधिकारी बनकर रिटायर्ड अफसर से की 54 लाख की ठगी, अब ऐसे चढ़ें पुलिस के हत्थे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close