विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2023

सिंगरौली : दंपति ने की युवक की हत्या, शव को अपने ही घर के अंदर दफना दिया

मृतक आरोपी के पिता का दोस्त था और आरोपी के पिता से मिलने उनके घर आया था. मृतक की आरोपी से कहासुनी हो गई और आरोपी ने उसकी हत्या कर दी, आरोपी के पिता ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

सिंगरौली : दंपति ने की युवक की हत्या, शव को अपने ही घर के अंदर दफना दिया
पहले तो युवक की हत्या कर दी इसके बाद उसके शव को अपने घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया
सिंगरौली:

सिंगरौली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पहले तो आरोपी ने एक युवक की हत्या कर दी इसके बाद उसके शव को अपने घर के अंदर गड्ढा करके दफना दिया. सिंगरौली जिले के जियावान थाना क्षेत्र के चटनिहा गांव के रहने वाले रामप्रताप साकेत (उम्र 32 साल) पुत्र गोपीलाल साकेत की एक दंपत्ति ने हत्या कर दी, ये बात किसी को पता ना चले इसलिए दंपत्ति ने युवक के शव को अपने घर के ही अंदर गड्ढा खोदकर दफना दिया. ये दोनों पति पत्नी इसके बाद फरार हो गए.

आरोपी के पिता ने पुलिस को दी जानकारी 

आरोपी के पिता को जब ये बात पता चली तो उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची और रामप्रताप साकेत के शव को जमीन से निकाला. 
पुलिस इसके बाद इस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी का नाम विद्यासागर बंसल है मृतक रामप्रताप, आरोपी के पिता का मिलने वाला था. इस घटना वाले दिन मृतक आरोपी के घर आया था. आरोपी ने रामप्रताप से कहा कि अभी उसके पिता घर में नहीं है तुम चले जाओ. 

ये भी पढ़ें: ग्वालियर : दो पक्षों के बीच झड़प, एक युवक की मौत, 2 घायल

घर से जाने के लेकर हुई कहासुनी

इसी बात को लेकर रामप्रताप और विद्यासागर में कहासुनी हो गई इस कहासुनी के बीच विद्यासागर ने आरोपी के सिर पर घर में रखी कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इस वार से रामप्रताप मौके पर ही मर गया. हत्या करने के बाद आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने घर में ही मृतक का शव दफना दिया. आरोपी के पिता ने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close