विज्ञापन

Singrauli: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से 25 वर्षीय युवक की मौत

Madhya Pradesh News: सिंगरौली के रहने वाले चुल्लु सिंह की हालत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन हॉस्पीटल जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

Singrauli: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, एंबुलेंस में ऑक्सीजन नहीं होने से 25 वर्षीय युवक की मौत

Singrauli Health Department: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस लापरवाही के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई. एंबुलेंस में ऑक्सीजन ना होने के कारण चितरंगी ब्लॉक के केकराव गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक चुल्लू सिंह गोड की जान चली गई. परिजनों ने 108 एम्बुलेंस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

सिंगरौली में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक युवक की गई जान

मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के थाना गढवा इलाके के कोकराव गांव का है. यहां के रहने वाले चुल्लु सिंह की हालत खराब होने पर चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से उन्हें ट्रामा सेंटर जिला अस्पताल ले जाया गया.

ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज ने तोड़ा दम

जिला अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगी, लेकिन सरकारी 108 एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नहीं था, जिस वजह से मरीज एम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों ने 108 एम्बुलेन्स की लापरवाही और ऑक्सीजन ना मिलने से एंबुलेंस संचालक को चुल्लु सिंह की मौत का जिम्मेदार बताया है. परिजनों ने कहा कि यदि गाड़ी में ऑक्सीजन मरीज को मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी. बता दें कि 108 नंबर के एम्बुलेंस के हेल्पर ने भी ऑक्सीजन ना होने की बात भी स्वीकार की है.

ये भी पढ़े: Sawan Somwar 2025: आज है सावन का दूसरा सोमवार, शिवालय में 'हर-हर महादेव' की गूंज, जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त- पूजा विधि और पूजा सामग्री

ये भी पढ़े: भोपाल के बड़ा तालाब में फिर पर्यटक कर सकेंगे शिकारा की सैर, 2 साल बाद लौटेगा क्रूज, इस बार होगा ये खास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close