
सिंगरौली में फुल स्पीड में आई कार ने बाइक सवार को टक्कर मार कर हवा में उछाल दिया. ये दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. शक्तिनगर-बनारस राजमार्ग बीना पर ये हादसा हुआ इसका सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया है. इस राजमार्ग पर एक बाइक जा रही थी, बाइक सवार यू टर्न लेने के लिए अपनी बाइक को हल्का सा मोड ही रहा होता है कि तभी अचानक से एक कार आ जाती है, वीडियो देखकर लग रहा है कि कार अपनी फुल स्पीड में थी.
टक्कर से बाइक सवार हवा में उछला
कार बाइक को पीछे से टक्कर मार देती है जिससे बाइक सवार हवा में ऊपर उछल जाता है. घायल बाइक सवार को सिंगरौली के जिला अस्पताल ले जाया जाता है, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. मृतक का नाम राजेंद्र बताया जा रहा है और ये खड़िया का रहने वाला था.
बाइक सवार ने नहीं लगा रखा था हेलमेट
इस घटना के बाद कार में सवार दंपत्ति भी घायल हो जाते हैं. इस घटना का वीडियो देखने के बाद मन में एक सिहरन सी पैदा हो जाती है, बताइए बाइक सवार को कार ने कितना ऊंचा हवा में उछाल दिया था.
बाइक सवार ने हेलमट नहीं पहना हुआ था अगर उसने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान नहीं जाती. वहीं कार चालक, कार को इतनी ज्यादा तेज चला रहा था कि वो समय पर ब्रेक ही नहीं लगा पाया, कार की अधिक स्पीड और बाइक सवार का हेलमेट ना पहनने से बाइक सवार की मौत हो गई.