
Traffic Singal Free City: मध्य प्रदेश सरकार राज्य की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर को ‘यातायात सिग्नल' मुक्त शहर बनाने की योजना पर काम कर रही है. रविवार को एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात प्रबंधन को अधिक ‘स्मार्ट' और कुशल बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का भी उपयोग होगा जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
Jallad Chacha: पहले की भतीजी की हत्या, फिर लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया, वजह सुन पकड़ लेंगे माथा
शहरी मार्गों पर किया जा रहा है 1,330 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
इंदौर को ट्रैफिक सिग्नल बनाने की योजना के बारे में कहा गया कि सिग्नल रहित योजना से तेजी से बढ़ते शहरी यातायात को सुगम बनाने और यात्रा के समय को कम करने में मदद मिलेगी. इसके लिए प्रदेश के शहरी मार्गों पर 1,330 बसों का संचालन किया जा रहा है.
शहर में किया जा रहा 217 ई-चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का कार्य
इसके साथ ही भोपाल, जबलपुर, उज्जैन और सागर के लिए चार्जिंग अवसंरचना के अनुमानों को मंजूरी दे दी गई है. विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा 217 ई-चार्जिंग अवसंरचना विकसित करने का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-भोपाल के एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी, साइबर फ्रॉड में हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला