Sidhi Rape Case News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी छात्राओं के साथ हुई रेप की घटना से अब सरकार भी हरकत में आ गई है. प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति के घर को ढहा दिया है. आज रविवार को भी प्रशासन की टीम तीन अन्य आरोपियों के घर पहुंच गई है. इनके घर पर भी बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर पहुंची टीम
मध्य प्रदेश के सीधी में छात्राओं से हुई रेप की घटना के बाद प्रशासन अब हरकत में आ गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों का घर मड़वास में है. इनके घर पर भी अब प्रशासन का बुलडोजर चलेगा. तोड़ने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है. मौके पर टीम भी पहुंच गई है जिनके घरों पर आज बुलडोजर चलाने की कार्रवाई होगी. बता दें कि मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति के घर पर प्रशासन ने पहले ही का बुलडोजर चला दिया है. जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम कार्रवाई करते हुए आरोपी का मकान जमींदोज कर दिया है. अब बाक़ीआरोपियों के भी मकान पर भी बुलडोजर चलेंगे फिलहाल, मामले में SIT ने जांच शुरू कर दी है.
ये है मामला
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मोबाइल ऐप के ज़रिए आवाज बदलकर आदिवासी कॉलेज छात्राओं को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना की गई है. यहां 7 छात्राओं के साथ यह वारदात हुई है. इसका खुलासा होते ही प्रदेश में हड़कंप मच गया. सीएम डॉ मोहन यादव ने इस पूरे मामले की जांच के लिए 9 सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. अब टीम मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें Madhya Pradesh: झुलसाने वाली गर्मी में पैदल चलने की परीक्षा ! एक परीक्षार्थी ने तोड़ा दम