
MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत एक प्रेम-प्रसंग के मामले में प्रेमी की जान चली गई है. घर से प्राइवेट नौकरी करने बैग लेकर निकले युवक का प्रेमिका के घर के सामने ही पेड़ में शव लटकता मिला है. घटना को लेकर के मृतक के परिजनों ने एक युवती के परिजनों पर हत्या करने का खुला आरोप लगा रहे हैं. बताया गया कि मृतक अरविंद तिवारी अपने सरसा गांव कुछ दिन पहले आया हुआ था. वह प्राइवेट काम करने के लिए दूसरे राज्यों में जाता था. बताया गया की जेसीबी चलाने के साथ ही अन्य कार्य करता था. कुछ दिन पहले आकर के यहां वह अपने घर में रह रहा था, जिसका प्रेम प्रसंग बगल के गांव मौहरिया निवासी एक युवती से चल रहा था.
भागने के फिराक में थे प्रेमी युगल
मृतक के परिजनों का कहना है कि अरविंद तिवारी एवं गांव के बगल की युवती भागने के फिराक में थे. क्योंकि अरविंद तिवारी के द्वारा अपना सामान पैक किया गया था. वह घर से तैयार होकर निकला था. इसके बाद इस घटना की जानकारी हुई है. बताया गया कि अरविंद जहां काम करता था, वहीं जाने वाला था. इसकी जानकारी घर के परिजनों को थी. लेकिन प्रेम प्रसंग और युवती के साथ भागने की खबर नहीं थी. युवती के फोन एवं युवक के फोन में मिले व्हाट्सएप चैट से कुछ बातों का खुलासा हुआ है, पुलिस इस बिंदु पर भी पड़ताल कर रही है.
परिजनों ने कहा हत्या करने के बाद लटकाया गया
अरविंद तिवारी के परिजनों ने कहा कि यह घटना पूरी तरीके से कारित की गई है. युवती के द्वारा युवक को अपने घर के पास बुलाया गया था. उसके बाद परिजनों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद अपने बचने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया. अरविंद तिवारी के द्वारा अपने से फांसी नहीं लगाई गई है. पेड़ में लटकते शव से यह स्पष्ट हो रहा है. परिजनों के कथन बयान के आधार पर पुलिस द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने का भी पुलिस को इंतजार है.
ये भी पढ़ें- 'जिनको लोग पूछते नहीं, उनको मोदी पूजता है', इन पांच प्वाइंट में जानें पीएम ने और क्या कहा..
विभिन्न पहलुओं पर जांच जारी- टीआई
बारी थाना प्रभारी राकेश सिंह वैश ने बताया कि मौहरिया गांव में एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ में लटकता मिला है मृतक के परिजनों का आरोप है की हत्या करने के बाद शव को पेड़ में लटकता मिला है. बयान दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो सकेगा, युवक के मोबाइल फोन से भी कुछ तथ्य मिले हैं जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
ये भी पढ़ें- सीएम साय ने पीएम मोदी को ये खास मोमेंटो किया भेंट, नारी शक्ति, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व क्षमता... का प्रतीक