सीधी में बच्चे के अपहरण की साजिश नाकाम, 95 CCTV खंगाले, पुलिस ने मासूम को ट्रेन में चढ़ने से पहले ही छुड़ाया

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में सात साल के मासूम प्रिंस रावत के अपहरण की सनसनीखेज साजिश पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दी. करीब 95 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद टीम ने आरोपी को ट्रेन से बाहर ले जाने से पहले ही दबोच लिया. बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sidhi Kidnapping Plot Foiled Police: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार.

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत घूंघटा पंचायत से सात वर्षीय प्रिंस रावत को उसके घर के आसपास से उठा लिया गया.परिजन जब बच्चे को खोजते हुए थाने पहुंचे तो अपहरण की आशंका पर पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बिना समय गंवाए विशेष पुलिस टीम गठित की.

एसपी सीधी के निर्देश पर 14 सदस्यीय पुलिस टीम ने घटनास्थल से लेकर आसपास के इलाकों तक खोजबीन शुरू की. टीम ने लगभग 95 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालकर बच्चे और संदिग्ध व्यक्ति की हर मूवमेंट को ट्रैक किया. इस दौरान पता चला कि आरोपी बच्चा लेकर रीवा की ओर बढ़ा है, पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के अन्य संभावित इलाकों में जांच तेज कर की. 

MP की मंत्री राधा बोलीं... जिन-जिन का भाव बढ़ा, उन्हें कचर देंगे, धमकी भरे अंदाज का वायरल वीडियो देखें

रीवा रेलवे स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार, सामने आई असली मंशा

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मासूम को लेकर रेलवे स्टेशन के पास बैठा देखा गया है. टीम मौके पर पहुंची और दबिश देकर संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक रावत (30) निवासी घूंघटा के रूप में हुई. उसने स्वीकार किया कि वह मासूम को ट्रेन से बाहर ले जाकर उससे भीख मंगवाता.

Lawrence Bishnoi: करणी सेना अध्यक्ष बोले- लॉरेंस बिश्नोई विदेशों में आतंकी, भारत में क्यों नहीं? ऐसे मुस्लिमों को बताया भाई

Advertisement

मासूम परिजनों को सौंपा गया, आरोपी पर केस दर्ज

बच्चे के सुरक्षित होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे रामपुर नैकिन थाना लाकर परिजनों के सुपुर्द किया, जहां थाने में खुशी का माहौल देखने को मिला. थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर दिमाग का है और उसने बच्चे को सीधे बाहर ले जाने की योजना बना रखी थी. पुलिस की तत्परता और सीसीटीवी की गहन जांच ने बड़ी घटना होने से बचा लिया. आरोपी के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें...

गांव की साधारण लड़की बनेगी MP सीएम की छोटी बहू, बड़ी बहू से खास कनेक्शन, कौन कितनी पढ़ी-लिखीं

UP के रमीज, हरियाणा के संजय कौन? क्या इनकी वजह से बिखर रहा लालू का कुनबा, RJD में क्या करते हैं, सबकुछ जानें

Advertisement

थोड़ी-सी धमकी, महीनों की चोरी… 10 लाख का घपला, भोपाल की इस कहानी ने सबको डरा दिया!

Ijtima 2025: लाखों मुसलमान इज्तिमा में क्यों आते हैं, क्या बातें करते हैं?

Topics mentioned in this article