MP Minister Radha Singh Controversy: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट में ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री राधा सिंह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. बैढ़न में आयोजित बिरसा मुंडा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं मंत्री राधा अपनी कार से उतरते समय फोन पर किसी से फोन पर बात कर रहीं थी. इस दौरान वे कहती सुनाई दीं- जेकर-जेकर भाव बढ़ा है, ओका कचरवो करब, यानी जिन-जिन का भाव बढ़ गया है, उन्हें कचर दिया जाएगा. उनकी यह धमकी वीडियो में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो
पत्रकारों से धक्का-मुक्की का मामला भी ताजा
मंत्री राधा का यह वीडियो उस समय सामने आया है जब एक दिन पहले ही वे पत्रकारों से धक्का देकर बाहर निकालने के आरोप में भी घिरीं थी. बताया गया कि प्रभारी मंत्री संपतिया उइके के दौरे के समय पत्रकारों ने सवाल पूछने की कोशिश की, लेकिन जवाब देने के बजाय मंत्री राधा सिंह ने पत्रकारों को बाहर करा दिया था. इस घटना को लेकर पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी.
सोशल मीडिया पर तंज और कटाक्ष की बाढ़
अब धमकी भरा वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और तंजों की झड़ी लग गई है. कई यूजर्स ने मंत्री की भाषा को जनता का अपमान बताया है. एक यूजर ने लिखा कि यह लोकतंत्र नहीं, बल्कि लोक-ठुकाई तंत्र है. दूसरे यूजर ने लिखा- मंत्रीजी का फोन नहीं, हॉटलाइन टू गजबपुर है, जहां बातचीत नहीं होती, सीधी धमकी डिलीवर होती है. एक अन्य ने लिखा- अब कॉलर ट्यून भी सोच-समझकर लगाना पड़ेगा, कहीं फोन उठाते ही ‘कचरवो करब' न सुनाई दे.
मंत्री बोलीं- मैं अपने बेटे से कर रही थी बात
वायरल वीडियो को लेकर मंत्री राधा सिंह ने NDTV से बात करते हुए सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे से बात कर रही थीं, उसे डांट कर समझा रही थी. मैं उस पर गुस्सा थी. इसे गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है.