विज्ञापन

MP News: संसाधनों की कमी, लेकिन हौसले फिर भी हैं बुलंद... राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीधी की इस बेटी का चयन

Sidhi Girl in National Competition: सीधी की बेटियां कम संसाधन के बावजूद भी कमाल कर रही हैं. राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए यहां की भावना वर्मा का चयन हुआ है. इस जिले में लड़कियों के खेलने के लिए खेल मैदान का काफी समय से अभाव है.

MP News: संसाधनों की कमी, लेकिन हौसले फिर भी हैं बुलंद... राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीधी की इस बेटी का चयन
सीधी की बेटी को नेशनल शालेय प्रतियोगिता में खेलने का मिला मौका

Sidhi News in Hindi: हौसले बुलंद हो, तो सफलता हासिल करने से आपको कोई नहीं रोक सकता है... मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले की बेटियां कम संसाधनों के बावजूद भी कमाल कर रही हैं. क्रिकेट के क्षेत्र में जहां संस्कृति गुप्ता का आईपीएल (IPL 2025) में चयन हुआ है, वही अब राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता (National Shaley Competition) के लिए यहां की भावना वर्मा (Bhawana Verma) का चयन हुआ है. सीधी जिले में क्रिकेट के लिए कोई खास माहौल नहीं है और ना तो व्यवस्थित स्टेडियम है. यहां पर नेट प्रैक्टिस के लिए कोई स्थान नहीं बनाया गया है.

सीधी की बेटी का नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन

सीधी की बेटी का नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन

उदयपुर में आयोजित होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता

किसी प्रकार का कोई संसाधन नहीं होने के बाद भी अपने मनोबल को जिंदा रखते हुए सीधी की बेटियां आगे बढ़ रही हैं. यहां की भावना वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे क्रिकेट खेल रही है. इस बार उन्हें मध्य प्रदेश की टीम से खेलने का मौका मिल रहा है. आगामी 29 जनवरी से उदयपुर राजस्थान में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी. वे 22 जनवरी को मध्य प्रदेश की टीम के साथ रवाना होंगी.

ये भी पढ़ें :- MPPSC Result 2022: एक ही गांव के दो युवकों ने मारी बाजी, दिलचस्प है गौरव और आकाश के अफसर बनने की कहानी

कोच ने खिलाड़ियों की परेशानी पर कही ये बात

पुराने क्रिकेटर और महिला टीम के कोच सुवेन्दु शर्मा ने बताया कि सीधी में जनप्रतिनिधि एवं पुराने खिलाड़ी ध्यान दें, तो यहां एक बेहतर माहौल क्रिकेट के लिए हो सकता है. सीधी की बेटियों में काफी जुनून है. वे क्रिकेट के क्षेत्र में संसाधनों के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रही हैं. छत्रसाल स्टेडियम में फुटबॉल कबड्डी से लेकर हर खेल आयोजित हो रहे हैं. यदि क्रिकेट के लिए कहीं भी अलग से स्थान चिन्हित हो जाए, तो नेट प्रैक्टिस आसान हो जाएगा और यहां की बेटियां और बेहतर तरीके से अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी.

ये भी पढ़ें :- MPPSC 2022 Result: पिता बेचते हैं सब्जी, अब बेटा बन गया एमपी सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर... जानें-इनकी सफलता की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close