विज्ञापन
This Article is From May 31, 2025

MP News: जो जिला देश को दे चुका है दो-दो रत्न, अब वहां का एकमात्र स्टेडियम बुनियादी सुविधाओं की जोह रहा बाट

Sidhi News in Hindi: सीधी जिले का इकलौता छत्रसाल स्टेडियम प्रशासनिक अनदेखी का शिकार हो गया है. जबकि, सीधी से संस्कृति गुप्ता आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेली हैं और यहां के सौम्य पांडे अंडर-19 वर्ल्ड कप में जलवा बिखेर चुके हैं.

सीधी जिले में छत्रसाल स्टेडियम की हालत खस्ता

Chhatrasal Stadium Sidhi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी जिले के क्रिकेट खिलाड़ी देश-विदेश में अपना डंका बजा रहे हैं. लेकिन, शासन-प्रशासन द्वारा क्रिकेट के नाम पर सीधी को कुछ भी नहीं दिया गया है. यहां के इकलौते पुराने छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में खिलाड़ी आज भी तैयारी करते हैं, जो क्रिकेट के लिए अनुकूल नहीं है. सूखे पड़े मैदान में क्रिकेट के साथ फुटबॉल, कबड्डी जैसे अन्य प्रतियोगिताएं भी होती हैं. छोटे क्रिकेटर्स ने एनडीटीवी से बात करते हुए अपनी समस्याएं बताई हैं.

सीधी के छत्रसाल स्टेडियम की हालत खस्ता

सीधी के छत्रसाल स्टेडियम की हालत खस्ता

क्या है स्टेडियम में परेशानी?

क्रिकेटर्स ने कहा कि छत्रसाल का खेल मैदान क्रिकेट के लिए ठीक नहीं है. सूखे मैदान में गिरने से चोट बहुत आती है. इसके अलावा, साल भर में 26 जनवरी पर एक बार यहां की सफाई होती है. चारों तरफ गंदगी का आलम है और ये स्टेडियम हर समय नशेड़ियों का अड्डा बना रहता है. शाम होते ही सिगरेट व शराब पीने वाले जमा हो जाते हैं.

स्टेडियम में चोरी भी आम

यहां प्रैक्टिस करने वालों का कहना है कि यहां चोरी की घटनाएं भी होती हैं. कहा गया कि सीसीटीवी कैमरा, सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर और साफ सफाई के साथ ही अन्य सुरक्षा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाए, जो आज के समय में यहां नहीं है. इससे खिलाड़ी बेहतर तरीके से तैयारी कर अपने भविष्य को संवारते हुए राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीधी का नाम रोशन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें :- युक्तियुक्तकरण मामला: हजारों स्कूल नहीं होंगे बंद, अफसर बोले- सिर्फ इतने का ही होगा समायोजन 

क्रिकेट के लिए बने अलग स्टेडियम

 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि सीधी में क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अलग स्टेडियम का निर्माण कराया जाना चाहिए, जिसमें सिर्फ क्रिकेट खेल हो. सीधी के खिलाड़ी क्रिकेट में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किए हैं. यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लेकिन, अनुकूल माहौल न होने के कारण समस्याएं आ रही हैं.

ये भी पढ़ें :- Farming: इंटीग्रेटेड ऑर्गेनिक फार्मिंग से लाखों की कमाई, जानिए कैसे मुनाफे की खेती कर रहे हैं दो भाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close