
Shree Krishna Janmashtami 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन में जन्माष्टमी होने पर शनिवार की सुबह सुबह श्री कृष्ण भगवान के मंदिर में भक्ति का उत्साह नजर आया. यहां श्री कृष्ण भगवान से जुड़ी कई कथा प्रचलित होने के कारण बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए सभी मंदिरों में दर्शन करने पहुंचने लगे.
ये जगह शिक्षा स्थली मानी जाती है
मंगलनाथ रोड स्थित गुरु संदीपनी आश्रम भगवान कृष्ण, बलराम और सुदामा की शिक्षा स्थली मानी जाती है. मान्यता है यहां श्री कृष्ण भगवान ने गुरू संदीपनी से 64 दिन में 64 कलाएं सीखी थीं. वहीं महिदपुर के स्वर्णागिरी पर्वत पर श्री कृष्ण सुदामा के साथ लकड़ियां बिनने गए थे. नारायण धाम और गोपाल मंदिर से भी उनकी कथाएं जुड़ी है.
यहां भी होंगे कार्यक्रम
भैरवगड़ रोड स्थित मित्रवृंदा धाम में भी जन्माष्टमी का पर विशेष रूप से मनाया जाएगा. साथ ही इस्कॉन मंदिर और बड़ा गोपाल मंदिर में भी कई कार्यक्रम होंगे. खास बात यह है की जन्माष्टमी को देखते हुए शाम को सीएम डॉ मोहन यादव भी सांदीपनि आश्रम गोपाल मंदिर और नारायण में दर्शन के लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें 13 साल बाद जेल से लखपति बनकर घर लौटे 4 भाई, हत्या के मामले में काट रहे थे सजा
ये भी पढ़ें मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार विदेश दौरे पर जाएंगे विष्णु देव साय, इतने दिन की है यात्रा