विज्ञापन
Story ProgressBack

'मैंने 17 साल अच्छा काम किया, CM यादव के नेतृत्व में मुझसे भी बेहतर काम हो' - शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मुझे पूरा विश्‍वास है कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा. मुझे गर्व और आत्‍मसंतोष भी है कि मैंने लगभग 17 साल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की और विकास हो या जनकल्‍याण, मैं अच्‍छा काम कर पाया.'

Read Time: 3 min
'मैंने 17 साल अच्छा काम किया, CM यादव के नेतृत्व में मुझसे भी बेहतर काम हो' - शिवराज
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि CM यादव के नेतृत्व में मुझसे भी बेहतर काम हो

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ. सत्र के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने एक प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित की. उन्होंने सभी नए विधायकों (MLA) को शुभकामनाएं दीं और कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा. खबरें हैं कि मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात करने वाले हैं.

प्रेस कान्फ्रेंस में शिवराज ने कहा, 'विधानसभा में एक तरफ पुराने और अनुभवी साथी भी विधायक चुनकर आए हैं तो वहीं नई पीढ़ी का भी पर्याप्त समावेश है.' उन्होंने कहा, 'एक और आनंद का विषय है. इस बार 'पीढ़ी परिवर्तन' भी हुआ है. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं तो नेता प्रतिपक्ष भी उमंग सिंगार हैं. पीढ़ी परिवर्तन एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जो दोनों पक्षों में देखने को मिल रही है. हमें इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : MP News: शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली से आया बुलावा, कल दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

'मोहन यादव के नेतृत्व में मुझसे बेहतर काम हो'

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मुझे पूरा विश्‍वास है कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश प्रगति और विकास की नई ऊंचाइयां छुएगा. मुझे गर्व और आत्‍मसंतोष भी है कि मैंने लगभग 17 साल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के रूप में जनता की सेवा की और विकास हो या जनकल्‍याण, मैं अच्‍छा काम कर पाया. एक राज्‍य का नागरिक होने के नाते अब मेरी यही इच्‍छा है कि मुख्‍यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्‍व में मुझसे भी बेहतर काम हो.'

यह भी पढ़ें : बीजेपी ने जो शिवराज के साथ किया, मुझे बहुत बुरा लगा... दिग्विजय सिंह के बेटे ने जताया दुख!

'सकारात्मक और सक्रिय सहयोग करूंगा'

उन्होंने कहा, 'मैं मोहन यादव को राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा को और आने वाले मंत्रिमंडल को न केवल शुभकामनाएं देता हूं बल्कि सकारात्मक और सक्रिय सहयोग भी करूंगा. विधायक दल के नेता के नाते वे हमारे भी नेता हैं. मैं विधानसभा को ईंट-गारा का भवन नहीं, पवित्र मंदिर मानता हूं. मैं विधायक हूं तो विधानसभा मेरा मंदिर है. एक विधायक के नाते पूरी सक्रियता के साथ मैं विधानसभा में भी काम करूंगा और बुधनी का विकास मेरा स्वाभाविक कर्तव्य है.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close