विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली से आया बुलावा, कल दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Shivraj Singh Chouhan News: माना जा रहा है कि जीत के बाद भी मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से शिवराज नाराज है. उन्होंने अपने एक भाषण में भी कहा था कि मैं मरना पसंद करूंगा, लेकिन कुछ मांगने के लिए दिल्ली नहीं जाऊंगा.

Read Time: 4 min
MP News: शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली से आया बुलावा, कल दोपहर 12 बजे जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

Shivraj Singh Chouhan News: मुख्यमंत्री रहते हुए जीत के बाद भी प्रदेश की सत्ता से दूर हो चुके मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. खबरों के मुताबिक वह मंगलवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां दोपहर 12 बजे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात होगी. इससे पहले खबर आई थी कि वे सोमवार को ही दिल्ली जाएंगे और शाम 7ः30 बजे पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे, लेकिन बाद में इसमें संशोधन कर मंगलवार को मुलाकात करने की बात कही गई है. 

इससे पहले प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर रविवार को प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेता केंद्रीय नेतृत्व के साथ बैठक कर चुके हैं. इस बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गी और नरेंद्र तोमर शामिल हुए थे. इन दिग्गजों के अलावा विधायक का चुनाव हार चुके केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी इस बैठक में थे. हालांकि, तब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे. इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. इसके बाद अब शिवराज सिंह चौहान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें मिलने के लिए दिल्ली बुलाया है. 

मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा!

दरअसल, प्रदेश में अभी तक मंत्रिमंडल के सदस्यों का नाम फाइनल नहीं हुआ है. लिहाजा, ये माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के सदस्यों के नाम को लेकर शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बातचीत कर सकते हैं. ऐसी संभावना है कि जल्द ही सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. इससे पहले मंत्रियों के नामों पर आम सहमति बनाने की कवायद चल रही है. इसी सिलसिले में एक दिन पहले प्रदेश के दिग्गजों की पार्टी आलाकमान के साथ मीटिंग भी हो चुकी है. इसी कड़ी में अब शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया गया है. 

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने खोले पत्ते, बोले- इन्हें दी जाएगी मंत्रिमंडल में जगह

शिवराज ने पहले दिल्ली जाने से किया था इनकार

दरअसल, भाजपा शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते हुए प्रदेश में प्रचंड जीत दर्ज की थी. इसके बाद भी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया. माना जा रहा है कि आलाकमान के इस फैसले से चौहान काफी नाराज हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली जाने के सवाल पर कहा था कि मैं मरना पसंद करूंगा, लेकिन कुछ मांगने के लिए दिल्ली नहीं जाऊंगा. ऐसे में इस बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने के उनके फैसले को आलाकमान से टकराव टालने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- MP में दिख रहा CM के आदेश का असर, लोगों ने धार्मिक संस्थाओं से खुद उतारे लाउड स्पीकर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close