विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 19, 2023

CM शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के दो गांवो को दी 145 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह तौहान ने भैरूंदा जनपद के अंतर्गत आने वाले छीपानेर और भिलाई गांव को दी 145 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कभी भी आचार-संहिता लग सकती है.

Read Time: 2 min
CM शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के दो गांवो को दी 145 करोड़ की सौगात
कार्यक्रम के दौरान प्रसन्न मुद्रा में शिवराज सिंह चौहान
सीहोर:

सीहोर जिले के ग्राम भिलाई और छीपानेर में आयोजित कार्यक्रम में  शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन दोनों गावों को 145 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात दी. ये दोनों गांव सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के भैरूंदा जनपद के अंतर्गत आते हैं.

jklvljb8

आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते लोग

मुख्यमंत्री 145 करोड़ में से 130 करोड़ के निर्माण एंव विकास कार्यों का भूमि पूजन छीपानेर गांव में किया जिसका बाद में लोकार्पण होगा वहीं भैरून्दा जनपद के ग्राम भिलाई में 15 करोड़ 33 लाख 64 हजार रूपए की लागत से बनने वाली खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री ने किया.

गांव वालों को ये होगा फायदा

इस परियोजना में कोलार नदी पर पम्प हाउस द्वारा पानी लिफ्ट कर प्रेशराईज्ड पाइप प्रणाली तथा स्काडा तकनीक से ग्राम खजूरी की कृषि भूमि की सिंचाई की जाएगी. खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से ग्राम खजूरी की 900 हैक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होगी दोनों गांवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा जनपद के गांव भिलाई और छीपानेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और दोनों गांव को विकास की बड़ी सौगातें दी. मुख्यमंत्री की सौगातों के बाद स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है जिसके बाद इस तरह के लोकार्पण और भूमि पूजन पर रोक लग जायेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close