सीहोर जिले के ग्राम भिलाई और छीपानेर में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इन दोनों गावों को 145 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों की सौगात दी. ये दोनों गांव सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के भैरूंदा जनपद के अंतर्गत आते हैं.
मुख्यमंत्री 145 करोड़ में से 130 करोड़ के निर्माण एंव विकास कार्यों का भूमि पूजन छीपानेर गांव में किया जिसका बाद में लोकार्पण होगा वहीं भैरून्दा जनपद के ग्राम भिलाई में 15 करोड़ 33 लाख 64 हजार रूपए की लागत से बनने वाली खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री ने किया.
गांव वालों को ये होगा फायदा
इस परियोजना में कोलार नदी पर पम्प हाउस द्वारा पानी लिफ्ट कर प्रेशराईज्ड पाइप प्रणाली तथा स्काडा तकनीक से ग्राम खजूरी की कृषि भूमि की सिंचाई की जाएगी. खजूरी माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से ग्राम खजूरी की 900 हैक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होगी दोनों गांवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा जनपद के गांव भिलाई और छीपानेर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और दोनों गांव को विकास की बड़ी सौगातें दी. मुख्यमंत्री की सौगातों के बाद स्थानीय लोग काफी खुश दिखाई पड़ रहे हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है जिसके बाद इस तरह के लोकार्पण और भूमि पूजन पर रोक लग जायेगी.