विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2025

BJP Foundation Day :  'साधना' के साथ 'शिवराज' ने की शक्ति की आराधना, कहा-  BJP का विशाल वटवृक्ष वैभवशाली...

BJP Foundation Day : बीजेपी का स्थापना दिवस देशभर में खास तरीके से मनाया गया. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कन्या पूजन किया. रामनवमी और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी.

BJP Foundation Day :  'साधना' के साथ 'शिवराज' ने की शक्ति की आराधना, कहा-  BJP का विशाल वटवृक्ष वैभवशाली...

Ram Navami :  बीजेपी के लिए रविवार का दिन कई मायनों में खास है. एक तो पार्टी का स्थापना दिवस है. रामनवमी का उत्सव है. पार्टी देशभर में ये उत्सव मना रही है. वहीं, केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को पत्नी साधना सिंह व दोनों बेटों-बहुओं के साथ रामनवमी और नवरात्रि के पावन पर्व पर निज निवास पर कन्या पूजन किया. कन्या भोज कराया और सभी देशवासियों को रामनवमी और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर निवास पर झंडा लगाया.  सभी कार्यकर्ता साथियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि, इन महापुरुषों ने अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर भारतीय जनता पार्टी को विकास का वटवृक्ष बनाने की भूमिका रखी और आगे बढ़ाया. आज ये विशाल वटवृक्ष मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहा है. 

'बेटी के बिना ये सृष्टि नहीं चल सकती'

Latest and Breaking News on NDTV

बेटियां देवियां है, और बेटी है तो कल हैं. बेटी के बिना ये सृष्टि नहीं चल सकती. उन्होंने कहा कि, भारत में बेटियों को देवी का स्वरूप ही माना गया है, जहां मां-बहन और बेटी का मान-सम्मान होता है, वहीं देवता निवास करते हैं, और जहां देवता निवास करते हैं वहीं सुख-समृद्धि, रिद्धि-सिद्धि आती है.

'हमारी संस्कृति अद्भुत'

बरसों से नवरात्र के नौवें दिन मैं और मेरी पत्नी साधना सिंह कन्याभोज कराती रहीं हैं, लेकिन आज मेरे मन में बहुत संतोष है कि, कार्तिकेय-अमानत, कुणाल-रिद्धि,  दोनों बेटों और बहुओं ने परिवार की इस पंरपरा को आगे बढ़ाया और कन्या भोज कराया है. हमारी संस्कृति अद्भुत है, इसको बढ़ाना, इसका पालन करना यह हम सभी का परम कर्तव्य है और आज मैं आनंद से भरा हूं कि, बच्चे भी इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

'राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं'

रामनवमी के पावन पर्व पर केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं, राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं, राम हमारी हर सांस में बसे हैं. भगवान राम के चरणों में प्रणाम करता हूं. उन्होंने कहा कि, मोदी जी के नेतृत्व में रामराज्य लाने के लिए हम सब प्रयत्न कर रहे हैं और रामराज्य का मतलब ये है "दैहिक दैविक भौतिक तापा, राम राज नहिं काहुहि ब्यापा" जनता सुखी रहे.

ये भी पढ़ें- Exam में फेल करने की धमकी देकर छात्रों के साथ शिक्षक करता था गंदा काम, शिकायत के बाद सामान समेट कर भागा

'25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के ऊपर आ चुके'

विकास के लिए भाजपा, गरीब कल्याण के लिए भाजपा, जनकल्याण के लिए भाजपा. आज चारों तरफ विरासत आगे बढ़ाने का काम भी हो रहा है, और चारों तरफ विकास का महायज्ञ चल रहा है. वहीं, शिवराज सिंह ने कहा कि, 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के ऊपर आ चुके हैं, ये भाजपा के कारण संभव हुआ है, बीजेपी ना होती तो सोचो कि, आज देश का क्या होता, लेकिन आइए भाजपा के सभी कार्यकर्ता आज हम संकल्प लें कि, विकसित भारत के निर्माण में हम अपना सर्वस्व झौंक कर काम करेंगे. गरीब कल्याण भारतीय जनता पार्टी का सबसे बड़ा लक्ष्य है, प्राथमिकता है. गरीब कल्याण के लिए हम मोदी जी के नेतृत्व में गरीबी मुक्त गांव बनाने का भी संकल्प लें रहे हैं. देश लगातार आगे बढ़ता रहे और उसके लिए हम सब काम करते रहें.

ये भी पढ़ें- पानी की किल्लत के चलते पति को छोड़ मायके चली गई पत्नी, अब शख्स ने कलेक्टर से लगाई गुहार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close