
Rewa Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा में बीते 10 घंटे से पानी की एक बूंद नहीं गिरी. उसके बावजूद, शहर के चारों तरफ निचले इलाके में पानी घटने का नाम नहीं ले रहा है. रीवा और उसके आसपास बीते दो दिनों में जमकर बारिश हुई थी, जिसका असर दिनभर शहर में दिखाई पड़ा. लगभग 6 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ था. एयरपोर्ट की दीवार का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरीके से गिर गया है. पिछली बारिश में भी एयरपोर्ट की दीवार टूटी थी. वहीं दूसरी तरफ, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के मकान में पानी भर गया. विधायक ने कहा कि रीवा शहर को तालाब में कन्वर्ट कर दिया गया है. जब तक नदी गहरी नहीं होगी, तब तक शहर की बाढ़ की समस्या दूर नहीं होगी.

विधायक के घर में घुसा पानी
पूरे दिन लोग रहे परेशान
रीवा में लंबे समय बाद नदियां रौद्र रूप में नजर आ रही है. शनिवार को लोग दिनभर अपने घर से पानी निकालने का इंतजार करते रहे. स्थानीय प्रशासन बाढ़ पीड़ितों को शेल्टर हाउस में लेकर पहुंचा, जहां उनके खाने-पीने का इंतजाम किया गया.
ये भी पढ़ें :- लाडली बहनों को हर हाल में दूंगा प्रतिमाह ₹3000, सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
रीवा एयरपोर्ट की दीवार गिरी
कुछ दिन पहले ही करोड़ की लागत से बनाई गई एयरपोर्ट की दीवार का एक बड़ा हिस्सा अंदर भरा पानी के दबाव को नहीं झेल पाया और गिर गया. दूसरी ओर, नदी के किनारे गुढ़ विधायक के मकान के निचले तल में पानी भर गया, जिससे उनका लाखों का नुकसान हो गया. विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम रिवर फ्रंट तो बनाते हैं, हम एयरपोर्ट बनाते हैं, विकास के चक्कर में हमने रीवा शहर को तालाब में बदल दिया, चारों तरफ रिंग रोड बनाकर, जिससे रीवा शहर के पानी निकालने की जगह ही नहीं बची. सैकड़ों साल पहले रीवा के विक्रमपुल को बनाया गया था. इतनी बार रीवा में बाढ आई, लेकिन वह पुल आज तक नहीं डूबा.
ये भी पढ़ें :- मामूली विवाद में खूनी वारदात, पिता ने कुल्हाड़ी से काट दिए बेटी के हाथ... पुलिस ने किया गिरफ्तार