Shivraj Singh Kartikey Engagement: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की सगाई तय हो चुकी है. विवाह के पवित्र बंधन में अब कार्तिकेय चौहान भी बंधने जा रहे हैं. सूचना देते हुए शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लोगों से बेटे के लिए आशीर्वाद मांगा. बता दें कि इससे पहले उनके छोटे बेटे कुणाल की भी सगाई मई महीने में हुई थी. अब दोनों की शादी के लिए सभी को उत्सुकता है.
एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है।…
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 16, 2024
एक्स पर मांगा आशीर्वाद
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए इस शुभ समाचार को लोगों के साथ साझा किया. उन्होंने लिखा, 'एक पिता के रूप में आज मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है. मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई श्री अनुपम बंसल जी और श्रीमती रुचिता बंसल जी की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है. 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी. बच्चों को भावी जीवन के लिए आप सभी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देकर दोनों परिवारों को अनुगृहीत करें.'
ये भी पढ़ें :- iPhone 16 देख मन ललचा... सावधान! Cyber Fraud का हाे सकते हैं शिकार, फर्जी साइट्स से नहीं मिलेगा उपहार
कौन है अमानत बंसल
शिवराज सिंह की बड़ी बहू बनने जा रही अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में एमएससी की है. इनके पिता का नाम अनुपम बंसल और मां का नाम रुचिता बंसल है. अनुपम बंसल लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर की फाउंडर हैं.
ये भी पढ़ें :- PM Modi Birthday: सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री को दी खास बधाई, कहा- विशाल दृष्टि से सब संभव...