
Shivpuri Hindi News: शिवपुरी जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क टूट गया है. यही वजह है कि ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर उफनाती हुई सिंध नदी (Sindh River) को पार करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में पानी से घिरे हुए गांव टापू की शक्ल ले चुके हैं. बदरवास के टीला कलां ग्राम पंचायत के गौरा गांव में हैरान करने वाली सामने आई है, जहां एक ग्रामीण महिला को अपने बच्चे के इलाज के लिए ट्यूब का सहारा लेकर नदी पार करने को मजबूर होना पड़ा.
ट्यूब का सहारा लेकर दो युवकों की मदद से महिला सिंध नदी पार कर रही है. उसने गोद में अपना 8 साल का बच्चा गोद ले रखा है. वह जान जोखिम में डालकर बच्चे को इलाज के लिए ले जा रही है.
बारिश में टापू बन जाता है गांव
मदद करने वाले राम केवट और राम पाल केवट ने महिला को नदी करने के लिए सहारा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में उनका गांव पूरी तरह से टापू में तब्दील हो जाता है. चारों तरफ से सिंध नदी ने गांव को घेर लिया है. ऐसे में ग्रामीणों के सामने बारिश की चार महीने तक परेशानी बनी रहती है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सड़क और नदी पर पुल न होने के कारण हमें बरसात में इसी तरह अपनी जान को जोखिम में डालकर नदी पार करना पड़ता है. स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने गुहार लगाते हुए कहा है कि उनके गांव में सड़क और नदी पर पुल बनवा दिया जाए तो उन्हें इस तरह पानी से खेल कर अपनी जिंदगी दाब पर लगाने से निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें- पीएम-मित्रा पार्क: एमपी के टेक्स्टाइल इंडस्ट्री में होगा 1 लाख करोड़ का निवेश, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार