विज्ञापन

पीएम-मित्रा पार्क: एमपी के टेक्स्टाइल इंडस्ट्री में होगा 1 लाख करोड़ का निवेश, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में पीएम मित्रा पार्क में निवेश पर इंटरैक्टिव सेशन में संबोधित करते हुए कहा कि भारत की नीतियों के बलबूते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के स्वाभिमान के साथ हम सभी के पुरुषार्थ को जगाने का अभियान चला रहे हैं.

पीएम-मित्रा पार्क: एमपी के टेक्स्टाइल इंडस्ट्री में होगा 1 लाख करोड़ का निवेश, 10 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम सब बदलते दौर के साथी हैं. उम्मीदों और अवसरों का विराट क्षितिज हमारे सामने है. अपने सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए निवेश का एक स्वर्णिम अवसर आप सबके सामने है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे बेहिचक मध्यप्रदेश में पूंजी लगाएं. निवेश आपका, बिजनेस आपका, प्रॉफिट भी आपका और सरकार की सभी सुविधाएं भी आपके लिए ही हैं. उन्होंने निवेशकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप सभी अपने कारोबार में आगे बढ़ें, आपके व्यापार-व्यवसाय की सफलता की गारंटी हमारी सरकार है. मध्य प्रदेश पूंजी निवेश के लिए देश का मॉडल स्टेट बन रहा है. जल्द ही धार के पीएम-मित्रा पार्क का भूमि-पूजन होगा. यह पार्क भारत को विश्व की टेक्सटाइल कैपिटल (Textile Capital) बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है. हम मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी अभियान अंतर्गत मेक इन इंडिया और विकसित भारत के संकल्प को साकार करेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को नई दिल्ली के होटल आईटीसी मौर्या में मध्य प्रदेश के धार स्थित पीएम-मित्रा पार्क में इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज के इंटरैक्टिव सेशन को संबोधित कर रहे थे. इंटरैक्टिव सेशन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे. सेशन में देश के टेक्सटाइल सेक्टर के बिजनेस टायकून्स, कॉमर्शियल हाउसेस और इन्वेस्टर्स शामिल हुए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धार जिले में बदनावर के पास स्थापित होने वाले पीएम-मित्रा पार्क में निवेश की अपार संभावनाओं पर कपड़ा उद्योग से जुड़े विभिन्न उद्योगपतियों से विचार-विमर्श भी किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम-मित्रा पार्क युवाओं के लिए रोजगार और प्रदेशों के आर्थिक विकास के लिए अहम सिद्ध होगा.

धार पीएम-मित्रा पार्क में 15 कंपनियों ने दिखाई रूचि, दिए निवेश के प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि आज दिल्ली में हुए इंटरैक्टिव सेशन में शामिल उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश की रुचि दिखाई है. इससे 15 बड़ी कंपनियों से 12,508 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इनमें लगभग 18 हजार से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है.

निवेश करने वाली कंपनियों में ट्राइडेंट ने 4500 करोड़ रुपये, एबी कॉटस्पिन इंडस्ट्री ने 1300 करोड़ रुपये, अरविंद मिल्स ने 1024 करोड़ रुपये, सनातन टेक्सटाइल्स ने 1000 करोड़ रुपये, बीएसएल सदस्यों ने 1000 करोड़ रुपये, बेस्ट कॉर्पोरेशन तिरूपुर ने 832 करोड़ रुपये, शर्माजी यार्न प्रा. लि. ने 800 करोड़ रुपये, आरएसवीएम (एलएनजे भीलवाड़ा) ने 700 करोड़ रुपये, आर. आर. जैन इंडस्ट्रीज ने 550 करोड़ रुपये, फेबयान टेक्सटाइल प्रा. लि. ने 308 करोड़ रुपये, वंश टेक्नोफैब प्रा. लि. ने 237 करोड़ रुपये, मोहिनी एक्टिव लाइफ प्रा. लि. ने 141 करोड़ रुपये, अनीका टेक्सफैब ने 100 करोड़ रुपये, वेदांत कॉटन प्रा. लि और एनटीपी सॉल्यूशन्स प्रा. लि. ने 8-8 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए.

प्रधानमंत्री की पहल पर मध्य प्रदेश को मिली बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर देश का पहला पीएम-मित्रा पार्क धार जिले में स्थापित किया जा रहा है, जिसका भूमि-पूजन जल्दी ही होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 5एफ विजन 'फार्म टू फाइबर, फाइबर टू फैक्ट्री, फैक्ट्री टू फैशन और फैशन टू फॉरेन' को मध्य प्रदेश सरकार ने एक मिशन के रूप में अपनाया है. हमारा उद्देश्य है कि स्वदेशी कपड़े की गुणवत्ता को वर्ल्ड क्लास का बनाकर इन्हें वैश्विक बाजारों तक पहुंचाया जाए. इसके लिए सम्पूर्ण वैल्यू चेन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर स्तर पर किसान, बाजार और परंपराओं को गति प्रदान करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में टेक्सटाइल सेक्टर को नया विजन और नई दिशा मिल रही है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत प्राचीनकाल से कपड़ा उद्योग, मसाला व्यापार और स्वर्ण आभूषण के मामले में दुनिया में अग्रणी रहा. तकनीक के अभाव में किसी समय व्यापार के माध्यम से हमारी क्षमता को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास किया गया. केंद्र सरकार कठिन समय में सभी उद्योगपतियों के साथ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आयात शुल्क में छूट मिलना उद्योगों को पुनर्स्थापित करने के लिए एक प्रकार की मदद है, सरकार उनके साथ खड़ी है.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कपास उत्पादन में देश में 7वें स्थान पर है. पहले स्थान पर चल रहे गुजरात और मध्य प्रदेश के बीच टेक्सटाइल सेक्टर का पीएम-मित्रा पार्क बनाया जा रहा है, जिसके संचालन के लिए मध्य प्रदेश में कच्चे माल की उपलब्धता से लेकर अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सम्राट विक्रमादित्य के न्याय से पोषित धरती है. यहां हमेशा ही बेहतर कानून व्यवस्था की स्थापना रही है.

निवेश के लिए आदर्श राज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश देश के केंद्र में स्थित है और निवेशकों के लिए अनेक अनुकूलताएं उपलब्ध कराता है. दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मध्य प्रदेश से होकर गुजरता है. मध्य प्रदेश में 8 एयरपोर्ट हैं. विस्तृत रेल नेटवर्क हमारे राज्य को देश के सभी बड़े शहरों से जोड़ता है. उन्होंने निवेशकों से कहा कि आप मध्यप्रदेश में जहां भी उद्योग स्थापित करना चाहें, वहां भूमि, बिजली, पानी, एप्रोच रोड, नियर-टू-डोर कनेक्टिविटी, सस्ती श्रम दरें, कुशल श्रम शक्ति सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं.

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, देश का संभवतः ऐसा  पहला राज्य है, जहां कभी औद्योगिक हड़ताल (इन्डस्ट्रियल अनरेस्ट) भी नहीं होतीं. उन्होंने निवेशकों से कहा कि आपके बिजनेस के विकास में सरकार हर घड़ी आपके साथ खड़ी है. आपको यहां समुचित रूप से बिजनेस करने की पूरी छूट, मिलेगी साथ ही गारंटी सहित निवेश प्रोत्साहन के लिए इन्सेंटिव (अनुदान) भी हमारी सरकार देगी.

‘मॉडल स्टेट' के रूप में उभरता मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि निवेश को लेकर पूरे देश में आज सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है, वह है मध्यप्रदेश. उन्होंने कहा कि निवेश के मामले में हमारा प्रदेश देश का मॉडल स्टेट बनकर उभरा है. प्राकृतिक सौंदर्य, विभिन्न प्रकार की वनस्पति और जलीय एवं वन्य जीवों की मौजूदगी से समृद्ध मध्यप्रदेश की पावन धरती पर सभी निवेशकों का हृदय से स्वागत है. उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उनकी हर अपेक्षा पर खरी उतरेगी और उनके सपनों को साकार करने में सहयोगी बनेगी. इसके लिए हम सभी प्रबंध कर रहे हैं.

पीएम-‍मित्रा पार्क भारत के टेक्सटाइल सेक्टर को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में देगा नई बढ़त

केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रधानमंत्री मोदी की दृष्टि और संकल्प के साथ कदम मिलाकर कार्य कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में धार का पीएम-‍मित्रा पार्क केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि वस्त्र उद्योग की दशकों पुरानी मांग का समाधान है. यह पार्क भारत को वैश्विक टेक्सटाइल बाजार में एक नई पहचान देगा और देश का सबसे बड़ा एकीकृत टेक्सटाइल हब बनेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच यही रही है कि भारत केवल उत्पादन केंद्र तक सीमित न रहे, बल्कि सस्टेनेबिलिटी, नवाचार और क्वालिटी के आधार पर टेक्सटाइल सेक्टर में अग्रणी भूमिका निभाए, यह पार्क उसी सोच का प्रतिफल है. इस पार्क में कपास उत्पादन से लेकर तैयार वस्त्र निर्यात तक की संपूर्ण वैल्यू चेन उपलब्ध होगी, जिससे उद्योगों की लागत कम होगी और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता कई गुना बढ़ेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close