
शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में 21 जून को हुए विस्फोट में घायल शख्स की मौत हो गई है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं. इस विस्फोट में दो लोगों की पहले ही मौत हो गई थी, अब मंगलवार को तीसरी मौत हुई है. मंगलवार को मरने वाले शख्स का नाम उज्जवल भार्गव था और वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में घटना के बाद से ही भर्ती था.
रहस्यमयी था विस्फोटदरअसल 21 जून 2023 को फतेहपुर क्षेत्र के एक मकान में रहस्यमई तरीके से गैस के लीकेज होने के कारण ब्लास्ट हुआ था. उस समय घर में 4 लोग मौजूद थे और चारों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस विस्फोट में घायल राघवेंद्र लोधी ने 27 जून को दम तोड़ा था जबकि 29 जून को उनकी पत्नी रानी की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार पर सियासत: जबलपुर में BJP विधायक ने उठाए सवाल, कांग्रेस ने कसा तंज
पुलिस के हाथ अभी तक हैं खालीइतनी बड़ी घटना का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है. उस समय कंपनी से जुड़ी एक जांच टीम भी शिवपुरी आई थी, लेकिन जांच में क्या सामने आया अब तक किसी को नहीं पता. शहर के चर्चित ब्लास्ट कांड के आरोपी थिंक गैस कंपनी को गैर इरादतन हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस ने धारा 304 का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन अभी तक पुलिस की कार्रवाई किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. ना ही किसी आरोपी को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है और ना ही अभी तक विस्फोट के कारणों का खुलासा हो पाया है.