
शिवपुरी से एक शर्मनाक मामला आया है. शिवपुरी के भटनावर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके परिचित ने ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
12 वीं क्लास में पढ़ने वाली 17 साल की छात्रा रोज की तरह अपनी कोंचिग के लिए निकली थी, रास्ते मे उसे मयंक शर्मा का शख्स मिला, जो कि छात्रा का परिचित था. मंयक ने छात्रा को नशीली टॉफी दी, छात्रा को पता नहीं था कि ये नशीली टॉफी है, उसने इस टॉफी को खा लिया.
आराम के बहाने ले गया कमरे में
टॉफी खाने के बाद छात्रा को चक्कर आने लगे. तब आरोपी, छात्रा को आराम कराने के बहाने एक कमरे में ले गया. कमरे में जैसे ही छात्रा बेहोश हुई आरेपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया. होश में आने के बाद छात्रा ने अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया. आरोपी छात्रा का काफी परिचित था, आरोपी ने छात्रा के विश्वास के साथ खेलते हुए शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने पोक्सो एक्ट लगाया
पुलिस ने नाबालिग छात्रा शिकायत के आधार पर आरोपी मयंक शर्मा के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित बलात्कार की धाराओं में मुकदमा अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.