विज्ञापन

Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली

Costomer Shopkeeper Disputes: मामला खनियाधाना तहसील का है, जहां एक ग्राहक एक ग्रोसरी शॉप पर खराब नमकीन की शिकायत लेकर पहुंचा और दुकानदार से नमकीन वापस लेने को कहा. इससे दुकानदार इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने ग्राहक पर हमला कर दिया और उसकी एक उंगली चबा गया.

Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली
Shivpuri grocery shop owner attacked customer and ate his finger

Shopkeeper Attacked Costomer: शिवपुरी जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक दुकानदार ने अपने ग्राहक पर इसलिए हमला दिया, क्योंकि ग्राहक खरीदा हुआ सामान लौटाने पहुंचा था. दुकानदार को ग्राहक की हरकत इतनी नागवार गुजरी कि हमलाकर वह ग्राहक की उंगली चबा गया, जिससे पीड़ित को अस्पताल में जाना पड़ गया.

मामला खनियाधाना तहसील का है, जहां एक ग्राहक एक ग्रोसरी शॉप पर खराब नमकीन की शिकायत लेकर पहुंचा और दुकानदार से नमकीन वापस लेने को कहा. इससे दुकानदार इतना ज्यादा नाराज हो गया कि उसने ग्राहक पर हमला कर दिया और उसकी एक उंगली चबा गया.

ये भी पढ़ें-Viral Video: ASI बोला, 12 लाख के चेक नहीं दिख रहे? घूस के 10 हजार दिख रहे हैं, तो घूमो...फौजी ने बना लिया वीडियो

दुकानदार के हमले से गंभीर रूप से घायल ग्राहक को जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा

रिपोर्ट के मुताबिक दुकानदार के हमले से घायल ग्राहक को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है, जहां अब उसका इलाज किया जा रहा है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचीर पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि दुकानदार और ग्राहक के बीच में विवाद का कारण खराब नमकीन का पैकेट था.

ग्राहक खराब नमकीन वापस लौटाने गया था, लेकिन दुकानदार ने उस पर हमला बोल दिया

पुलिस के मुताबिक पीड़ित ग्राहक खराब नमकीन वापस लौटाने गया था, लेकिन दुकानदार ने वापस करने के बजाय ग्राहक पर हमला बोल दिया और उसकी उंगली चबाकर उसे जख्मी कर दिया, जिससे पीड़ित ग्राहक को अस्पताल जाना पड़ा. दुकानदार ग्राहक की उंगली को पूरी तरह चबा गया था, जिससे उसे जिला चिकित्सालय रेफर करना पड़ गया.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

पीड़ित ग्राहक की पहचान भगवान सिंह यादव के रूप में हुई है और खनियाधाना तहसील में किराने की दुकान चलाने वाले हमलावर दुकानदार की पहचान विकास जैन के रूप में हुई है. पीड़ित खराब नमकीन का पैकेट लौटाने पर दुकानदार भड़क गया और हमलाकर उसने उंगली चबा ली.

ये भी पढ़ें-MLA Son: कांग्रेस MLA के बेटे ने गश्त कर रहे कांस्टेबल पर चढ़ा दी कार, बिना नंबर की गाड़ी ड्राइव रहा था आरोपी

बहस के बाद दोनों के बीच मामला इतना बढ़ा कि दुकानदार ने ग्राहक पर हमलावर कर दिया

आरोपी दुकानदार खराब नमकीन का पैकेट बदलने की बजाय ग्राहक पर बिगड़ गया और बहस करने लगा. बताया जाता है हमले से पहले दुकानदार और ग्राह के बीच खूब बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार हमलावर हो गया और उसने भगवान सिंह की उंगली को दांतों से चबाकर पूरी तरह से अलग कर दिया.

लोगों ने पीड़ित ग्राहक को दुकानदार के चुंगल से किसी तरह से बचाया और अस्पताल पहुंचाया

पीड़ित भगवान सिंह यादव ने बताया कि दुकानदार के हमले से वह बुरी तरह से घायल हो गया. पीड़ित ने बताया कि लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह उसे दुकानदार के चुंगल से बचाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए  जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया.

पुलिस ने मुताबिक खराब नमकीन लौटाने को लेकर हमले से पहले दुकानदार और ग्राहक के बीच खूब बहस हुई और मामला इतना बढ़ गया कि दुकानदार हमलावर हो गया और उसने पीड़ित भगवान सिंह की उंगली को दांतों से चबाकर पूरी तरह से अलग कर दिया.

ये भी पढ़ें-Doctor Death: फेक हॉर्ट सर्जन नरेंद्र यादव ने जेल अधिकारियों का भी जीना किया मुहाल, अजीबोगरीब डिमांड से हुए परेशान

 दुकानदार विकास जैन के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया 

खनियाधाना थाने के प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि पीड़ित भगवान सिंह यादव की शिकायत पर से दुकानदार विकास जैन के खिलाफ मामला दर्ज कर कानून कार्रवाई शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी दुकानदार विकास जैन के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-Hit & Run Case: सड़क पर अधेड़ को 20 सेकेंड तक रौंदते रहे तीन ट्रक, पीड़ित हिट एंड रन में हुआ था घायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close