विज्ञापन
Story ProgressBack

Shivpuri News: लगातार हो रही बारिश बनी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर मौत

शिवपुरी में बिजली गिरने से एक युवक की जिंदगी चली गई. पुलिस ने मर्ग के कायम कर जांच शुरू कर दी है. बिजली गिरने का यह मामला शुक्रवार रात करीब 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है.

Read Time: 2 min
Shivpuri News: लगातार हो रही बारिश बनी जानलेवा, आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर मौत
आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई जगह बारिश हो रही है. यहां के शिवपुरी शहर (Shivpuri City) से बिल्कुल नजदीक बड़ा गांव क्षेत्र में बिजली गिरने की घटना घटी है. जिससे एक 26 साल के युवक को अपनी जिंदगी गवानी पड़ी है. यहां लगातार खराब मौसम की वजह से बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज शुक्रवार की दोपहर से ही आनी शुरू हो गई थी.

पुलिस ने मर्ग के कायम कर जांच शुरू कर दी

शिवपुरी में बिजली गिरने से एक युवक की जिंदगी चली गई. पुलिस ने मर्ग के कायम कर जांच शुरू कर दी है. बिजली गिरने का यह मामला शुक्रवार रात करीब 8 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बड़ागांव के रहने वाले रसविन्दर सिंह सिख ने देहात थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात करीबन रात साढ़े सात बजे मैं बडागांव से अपने घर पर आ रहा था. जैसे ही बादाम गुर्जर के खेत के पास आया तो बडागांव का राजन निवासी बडागांव रास्ते में सड़क पर उल्टा पड़ा हुआ था.

ये भी पढ़ें अडाणी फाउंडेशन ने दिया युवाओं को बड़ा तोहफा, कटनी में शुरू की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग

पुलिस कर रही है मामले की जांच पड़ताल

उसने बताया कि इसके बाद मैंने मोटर साइकिल खड़ी कर उसे उठाया और आगे से देखा तो राजन आदिवासी पर आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने मैंने आसपास के लोगों को जमा किया और लोगों साथ आकर थाने में इस बारे में बताया. युवक का शरीर पूरी तरह से बिजली के संपर्क में आने के चलते नीला पड़ गया था. इस हादसे में आशंका लगाई जा रही है कि इसकी मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रही है उसने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिवार के हवाले कर दिया है.

ये भी पढ़ें शराब के नशे में पिता की हैवानियत! पहले की बीवी की पिटाई फिर 3 साल के बेटे को खिलाया ज़हर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close