
Married Lovebirds: नर्मदापुरम के आदिवासी अंचल के विस्थापित गांव काजरी में सोमवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां पंचायत ने प्रेम में गिरफ्तार हुए दो शादीशुदा जोड़े को गांव से निकालने का फरमान सुनाया. इतना ही नहीं, पंचायत ने प्रेमी जोड़े को जूतों की माला पहनाकर गांव से विदा करने का फैसला सुनाया
Loyalty Test: रात-रातभर जागकर महीनों किया चैट, पैरों तले जमीन खिसकी जब डेट पर बीवी से हो गई भेंट!
नर्मदापुरम जिले के शादीशुदा जोड़े फिल्मी तर्ज पर साथ रहने का फैसला कर लिया
'ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन' फिल्मी इसलिए है, क्योंकि वास्तविक जिंदगी में उसका कोई वजूद नहीं है. कुछ ऐसा ही हुआ नर्मदापुरम के विस्थापित गांव काजरी में, जहां जो शादीशुदा जोड़े ने फिल्मी तर्ज पर पहली शादी के खिलाफ जाकर साथ रहने का फैसला किया, लेकिन पंचायत ने समाज से बाहर कर दिया.
4-5 गांव की पंचायत आदिवासी समाज जोड़े को गांव छोड़ने का सुनाया फरमान
रिपोर्ट के मुताबिक विस्थापित गांव काजरी में पहले से शादी शुदा महिला पुरुष एक दूसरे से प्रेम करने लगे और एक साथ रहने लगे. दोनों के बड़े-बड़े बच्चे भी हैं. दोनों के प्रेमियों के साथ रहने की खबर फैसले ही ग्रामीणों ने पंचायत बुलाई. इस पंचायत में बोरी, काजरी, साकई, बिरजी खापा, नानकोट के आदिवासी समाज को शामिल हुए.
Men Vs Wild: क्या गांव-क्या शहर, चारों ओर त्राहिमाम, जगंली जानवरों के हमले से जार-जार इंसान
दोनों प्रेमी जोड़े को एक दूसरे के गले में जूते की वरमाला डलवाकर गांव में घुमाया गया
पहले दोनों शादीशुदा प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने काफी समझाया, लेकिन जब दोनों पर समझाने का असर नहीं हुआ तो पंचायत बुलाकर उन्हें गांव छोड़कर बाहर जाने का फरमान सुनाया. ग्रामीणों ने गांव से विदाई के वक्त दोनों प्रेमी जोड़े को एक दूसरे के गले में जूते की वरमाला डलवाकर गांव में घुमाया गया फिर गांव से बाहर निकाल दिया गया.
मूकदर्शक बनी पुलिस, बोली, उसे किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई
मामले में माखन नगर टी आई हेमंत विशोद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. उनका यहां तक कहना था कि उनके पास मामले से संबंधित फोटो और वीडियो भी नहीं दिखा हैं, जबकि वीडियो और फोटो मीडिया के पास पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें-Viral Video: कार रोककर ड्राइवर ने मांगा सिगरेट, पनवाड़ी ने मना किया तो धर दिया चपेट