विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2025

दबाव सहन नहीं कर पा रहा हूं... मौत से पहले व्यापारी ने तहसीलदार को दिया आखिरी बयान 

MP News: कर्ज से परेशान अनाज व्यापारी ने आत्म हत्या कर ली है. तहसीलदार को दिए आखिरी बयान में कहा कि उस पर बाजार का दबाव हो गया था. 

दबाव सहन नहीं कर पा रहा हूं... मौत से पहले व्यापारी ने तहसीलदार को दिया आखिरी बयान 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के गल्ला व्यापारी ने अनाज को सुरक्षित रखने वाली जहरीली दवा सल्फास का सेवन कर अपनी आत्महत्या कर ली. व्यापारी ने अपने आखिरी बयान में तहसीलदार को बताया कि कई दिनों से कर्ज से होने के कारण उसके ऊपर बाजार का दबाव था जिसकी वजह से वह बहुत परेशान था. पुलिस ने अब हर पहलू से जांच शुरू कर दी है. 

ये है मामला 

शिवपुरी के गल्ला व्यापारी शैलेंद्र गुप्ता ने बुधवार को सल्फास खाकर घर में खुदकुशी करने की कोशिश की. व्यापारी के परिजन पहले उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए. जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ने इंदौर के लिए रेफर कर दिया. जब परिजन इंदौर  व्यापारी को इलाज के लिए ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें CBI Raid Updates: रायपुर में भूपेश बघेल के घर से लौटी CBI, भिलाई में टीम अभी भी मौजूद; छत्तीसगढ़ में 17 ठिकानों पर हुई थी रेड

तहसीलदार को दिया आखिरी बयान

मृतक व्यापारी ने तहसीलदार को अपने आखिरी बयान में बताया कि वह पिछले कई दिनों से कर्ज से परेशान था और बाजार का उसके ऊपर बहुत दबाव था जिसे वह सहन नहीं कर पाया, यही वजह थी कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की है, हालांकि उसने किसी नाम विशेष का जिक्र नहीं किया. शिवपुरी की पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर हर पहलू से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें दोनों सरकारों के करीबी रहे हैं IPS अभिषेक पल्लव, भूपेश ने भी खूब घेरा था, अब आए CBI के लपेटे में  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close