विज्ञापन
3 days ago

CBI Raid In EX CM Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ में आज सीबीआई की बड़ी कार्रवाई चल रही है. यहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव से लेकर दो चर्चित आईपीएस अफसरों के घर रेड पड़ी. रायपुर और भिलाई सहित 17 ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है. इस बीच भूपेश के निवास के बाहर समर्थकों का डेरा है और लगातार नारे लगा रहे हैं. आक्रोशित समर्थकों ने बैरिकेट्स तोड़कर अंदर घुसने की भी कोशिश की है. इधर सीबीआई ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि छत्तीसगढ़, भोपाल, दिल्ली सहित 60 ठिकानों पर दबिश दी गई है. अफसर-नेताओं के घर छापे में डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य जब्त किए गए हैं. तलाशी अभियान जारी है. NDTV MP/CG के लाइव ब्लॉक पर पढ़ते रहिए इससे जुड़े अपडेट्स...  

सीबीआई की छापामारी अभी भी जारी

रायपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास से सीबीआई (CBI) की टीम लौट चुकी है. वहीं, भिलाई निवास में अभी भी टीम मौजूद है.

CBI Raid: क्या बोले सचिन पायलट

भूपेश बघेल के घर सीबीआई छापे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा, आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के निवास पर CBI की टीम पहुंच गई. यह कोई संयोग नहीं है. इससे पहले भी उनके घर पर ED ने कार्रवाई की थी. अब यह स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है. विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यह सिलसिला अब बंद होना चाहिए.

CBI Raid: PCC चीफ दीपक बैज भी पहुंचे

CBI Raid Bhuepsh Baghel: पूर्व सीएम के घर में चल रही कार्रवाई के बीच PCC चीफ दीपक बैज भी भूपेश के निवास पहुंचे हैं. 

CBI Raid: गाड़ियों की भी जांच कर रही टीम

CBI Raid Live: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सीबीआई की टीम जांच कर रही है. उनकी गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है. इस बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता जमकर नारे बाजी कर रहे हैं. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के सामने एक-एक करके सभी 6 गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. 

CBI Raid : सचिन पायलट का भी बयान आया सामने

CBI Raid Live Updates: छत्तीसगढ़ में चल रही छापेमारी के बीच राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री जी के निवास पर सीबीआई की टीम पहुंच गई है. यह कोई संयोग नहीं है, इससे पहले भी उनके घर पर ईडी ने कार्रवाई की थी. इससे स्पष्ट है कि राजनीतिक द्वेषता से प्रेरित होकर ये सब करवाया जा रहा है. विपक्षी नेताओं को परेशान करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. केंद्रीय संस्थाओं की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और यह सिलसिला बंद होना चाहिए. 

Raid: सीबीआई का बयान आया सामने

CBI Raid:  छापेमार कार्रवाई के बीच सीबीआई का भी बयान आ गया है.जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि   यह मामला महादेव बुक के अवैध कार्यों से संबंधित है, जो एक ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है. जिसे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रचारित किया गया है, जो दोनों वर्तमान में दुबई में स्थित हैं. जांचों ने यह खुलासा किया है कि प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक कर्मचारियों को "सुरक्षा धन" के रूप में एक बड़ी राशि चुकाई. प्रारंभ में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा दर्ज किया गया. यह मामला छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया. तलाशी के दौरान आरोपित डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य पाए गए हैं और जब्त कर लिए गए हैं. तलाशी जारी है.

CBI Raid: 60 ठिकानों पर CBI ने मारा है छापा

CBI Raid Live Updates: महादेव ऐप मामले में सीबीआई ने 60 स्थानों पर छापे मारे है.  महादेव बुक ऑनलाइन सट्टा घोटाले की जांच में, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर छापे मारे. जिसमें राजनीतिज्ञों, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख कार्यकर्ताओं और मामले में शामिल होने के संदेह में अन्य निजी व्यक्तियों से संबंधित परिसर शामिल हैं.

CBI Raid Live : उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बयान

CBI Raid: सीबीआई की कार्रवाई के बीच उप मुख्यमंत्री अरुण साव का भी बयान सामने आया है. अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस सरकार में बड़े घोटाले हुए हैं उनकी जांच सीबीआई और ईडी लगातार कर रही है.

Raid : भूपेश जिंदाबाद के लग रहे नारे

CBI Raid : सीबीआई की कार्रवाई के बीच भूपेश बघेल के घर के बाहर समर्थकों का जमावाड़ा लगा हुआ है. यहां वे धरना देकर बैठे हैं. भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.  

CBI Raid: छापे की कार्रवाई के बीच गृहमंत्री का बयान आया सामने

CBI Raid Live Updates: छत्तीसगढ़ में सीबीआई की रेड के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विजय शर्मा ने कहा कि क्या विषय है और किस विषय पर कार्रवाई हो रही है ये नहीं पता है. हां ये जरुर पता है कि कार्रवाई चल रही है. नेता प्रतिपक्ष ने खुद ही सीबीआई जांच की मांग की है. कांग्रेस के नेताओं ने खुद ही नेता प्रतिपक्ष के साथ सदन में कहा था कि कुछ विषयों पर सीबीआई जांच चाहिए. ये भी कहा था कि नहीं होने पर हम प्रधानमंत्रीजी से भी मिलेंगे. हमने केंद्रीय एजेंसियों को विभिन्न विषयों पर जांच के लिए लिखा है. 

CBI Raid Live: नेता प्रतिपक्ष का बयान आया सामने

CBI Raid Live Updates: पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव सहित आईपीएस ऑफिसर्स के ठिकानों पर हो रही कार्रवाई के बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का बयान  सामने आया है. चरणदास महंत ने कहा कि ED, CBI, IT केंद्रीय एजेंसियों का भाजपा सरकार लगातार विपक्ष के खिलाफ उपयोग कर रही है, यह लोकतंत्र के लिए बेहद ही खतरनाक कदम है.हर नाकाम कोशिश के बाद, आज CBI पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर पर दबीश दी है. सुबह से ही CBI हमारे दोनों नेताओं के घर पर जमी हुई है,लेकिन ये सत्ता के अन्याय के सिवाय कुछ नहीं.आप सत्य एवं न्याय के पथ पर है तो ईश्वर आपके साथ है, फिर अंतर नहीं पड़ता कौन आपके विरुद्ध है, निश्चिंत रहे, सत्य की जीत होंगी अन्याय की हार..

CBI Raid: विरोध के बाद भी बैग लेकर अंदर पहुंचे अधिकारी

Bhupesh Baghel House CBI Raid: सीबीआई के अधिकारी बैग लेकर भूपेश बघेल के आवास पहुंचे. कांग्रेसियों ने अधिकारियों को रोका. बैग दिखाने की मांग की. कांग्रेस के विरोध के बावजूद अधिकारी बैग लेकर अंदर पहुंचे. 

CBI Raid: विधायक के घर के बाहर भी भारी पुलिस बल

CBI Raid: विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी कार्रवाई जारी है. यहां भी समर्थकों की भीड़ जुट रही है. इनके घर के बाहर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है. 

CBI Raid: भारी पुलिस बल तैनात,एक्स्ट्रा बैरीकेटिंग भी लगाया गया

CBI Raid In Bhupesh House: भूपेश बघेल के घर में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. इस बीच समर्थकों की भीड़ बढ़ रही है. इसे देखते हुए Bhupesh Baghel House Bhilai-3 के बाहर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. साथ ही एक्स्ट्रा बैरीकेटिंग भी लगाया गया है. 

CBI Raid: लेयर बैरीकेटिंग हटाकर अंदर जाने की कोशिश कर रहे समर्थक

CBI Raid In Chhattisgarh: भूपेश बघेल के घर में छापे की खबर के बाद समर्थकों की भीड़ बढ़ने लगी है. उनके समर्थक उनके निवास पहुंचे हैं. यहां कार्यकर्ताओं ने पहला लेयर बैरीकेटिंग  हटाकर अंदर जाने की कोशिश. पुलिस बल ने समय रहते काबू किया है. 

CBI Raid Live: IPS अफसर के घर में दस्तावेजों को खंगाल रही पुलिस

CBI Raid : महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले पूर्व सीएम  भूपेश बघेल के आवास समेत उनके करीबी आईपीएस अधिकारी के आवास पर सीबीआई कि रेड जारी है. तत्कालीन रायपुर आईजी आरिफ शेख के आवास पर सीबीआई दस्तावेज खंगाल रही है. आरिफ शेख पर आरोप है कि उन्हें भी महादेव ऐप संचालकों द्वारा 20 लाख रुपये हर महीने दिए जाते थे. 

CBI Raid In Chhattisgarh: विनोद वर्मा के घर पर भी छापा

CBI Raid Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ में जिन लोगों के घर आज कार्रवाई हो रही है उनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल के  सलाहकार रहे विनोद वर्मा का नाम भी शामिल है. इनके ठिकानों पर भी सीबीआई के अफसरों ने दबिश दी है. इन सभी पूछताछ हो रही है और ठिकानों पर जांच चल रही है.

CBI Raid: भारी सुरक्षा बल तैनात

CG CBI Raid: छत्तीसगढ़ में जिन-जिन ठिकानों पर सीबीआई का छापा पड़ रहा है, वहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर सामने ही अलग-अलग दरवाज़ों पर 25 से ज़्यादा CRPF के जवानों की तैनाती की गई है. 

CBI Raid Bupesh Baghel: छापे के बीच भूपेश बघेल आए सामने

CBI Raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर सीबीआई की टीम जांच कर रही है. इस छापेमार कार्रवाई के बीच भूपेश बघेल घर के बाहर दिखे. हाथ जोड़कर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए दिखाई दिए. 

CBI Raid: पहले ही बन चुकी थी लिस्ट

CBI Raid In Chhattisgarh: बता दें कि सीबीआई ने अफसरों की लिस्ट पहले ही बना ली थी. महादेव सट्टा ऐप मामले में कई अफसर जांच एजेंसियों की रडार पर थे. भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे के बाद ये माना जा रहा था कि लपेटे में आए अफसरों के घर कभी भी छापामार कार्रवाई हो सकती है. 

CBI Raid: महादेव सट्टा ऐप मामले में नेताओं पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

CBI Raid Live Updates: महादेव सट्टा ऐप के मामले में प्रदेश के कांग्रेस के नेताओं के घर छापा पड़ चुका है. लेकिन पहली बार है जब आईपीएस अफसरों के घर एक साथ सीबीआई का छापा पड़ा है. 

CBI Raid: सिंह देव बोले - बार-बार परेशान करना निंदनीय

CBI Raid Live: सीबीआई की रेड के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का भी बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बहुत निंदनीय है. भूपेश जी की छवि को खराब करने भाजपा की बड़ी साजिश है. 

CBI Raid IPS Officer: चर्चित IPS अफसर के घर भी रेड

CBI Raid Live: छत्तीसगढ़ के चर्चित आईपीएस अफसर डॉ अभिषेक पल्लव के ठिकानों पर भी सीबीआई की रेड पड़ी है. डॉ अभिषेक पल्लव अपने बेहतर कामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. जैसे ही लोगों को पता चला कि इनके घर भी रेड पड़ी है हर कोई अचंभे में पड़ गया. 

CBI Raid Live: प्रदेश में मचा हड़कंप

CBI Raid Live : सीबीआई की टीम का इस बड़ी कार्रवाई की खबर जैसे ही प्रसारित हुई पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. इस कार्रवाई के बाद अफसरों से लेकर नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है.  

CBI Raid in Chhattisgarh: भूपेश बघेल के समर्थकों ने जमकर की नारेबाजी

CBI RaiD: सीबीआई की इस कार्रवाई से समर्थकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. जैसे ही सीबीआई के पहुंचने की जानकारी मिली समर्थक भूपेश के घर के बाहर पहुंच गए और  जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.कार्रवाई के दौरान घर के छत में भूपेश बघेल के परिवार नजर आए.

CBI Raid: घर के अंदर जाने से परिजनों ने रोका

CBI Raid Live Updates: छापेमार कार्रवाई के लिए जब सीबीआई की टीम विधायक देवेंद्र यादव का भिलाई स्थित घर पर पहुंची तो परिजनों ने टीम को घर के अन्दर जाने से रोक दिया. देवेंद्र यादव के घर के बाहर उनकी मां बैठ गईं. और उनका कहना है कि घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है तो जब तक कोई नहीं आता आप इंतजार कीजिए.

CBI Raid Live: इनके ठिकानों पर CBI कर रही है छापेमारी

CBI Raid: भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री

देवेन्द्र यादव, कांग्रेस के विधायक

आरिफ शैख़ (आईपीएस)

अभिषेक पल्लव (आईपीएस)

संजय ध्रुव (एडिशनल एसपी)

नकुल (आरक्षक)

सहदेव (आरक्षक) के ठिकानों पर ये कार्रवाई चल रही है. 

CBI Raid Live: भूपेश का पहला रिएक्शन आया सामने

CBI Raid: इस कार्रवाई के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पहला रिएक्शन सामने आया है. सोशल मीडिया पर लिखा है कि- अब CBI आई है.आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है.उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुंच चुकी है.

CBI Raid Live: महादेव सट्टा ऐप मामले में पड़ी है रेड

CBI Raid: बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व सीएम सहित कई अफसरों के घर में सीबीआई की ओर  ये कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है. 

CBI Raid Live: इनके ठिकानों पर एक साथ चल रही है कार्रवाई

CBI Raid Live Updates: राजधानी रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पुलिस महानिरीक्षक शेख आरिफ, प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक महेश्वरी  और अनिल टुटेजा के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा केपीएस व इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालक  त्रिपाठी के ठिकानों के, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, पुलिस महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, भिलाई तीन में पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है. 

CBI Raid: सुबह से छापा मारने पहुंची टीम

CBI Raid Live: छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को सीबीआई की बड़ी कार्रवाई चल रही है. यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप मामले में सीबीआई की ओर से की जा रही है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव और अन्य कई व्यवसायी व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच की जा रही है.  

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close