
MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) जिले से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है... जहां सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ अब सरकारी कर्मचारियों तक पहुंच गई है. ताजा मामला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी से जुड़ा है. जहां अस्पताल के मेडिसिन रूम में एक कर्मचारी शराब पीते हुए नज़र आ रहा है. यही नहीं, शराबी कर्मचारी नशे में झूमते हुए वीडियो बनाकर वायरल भी कर रहा है. शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग में स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाला कर्मचारी मनीष नाजगढ़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मनीष अस्पताल के मेडिसिन रूम में बैठकर शराब की बोतल सिर पर रखकर डांस करता दिख रहा है. वह 'चुस्की चुस्की' गाने पर थिरकते हुए नज़र आ रहा है.
कैसे हुआ वायरल ?
मनीष ने खुद यह वीडियो बनाकर अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दिया. वीडियो वायरल होते ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. घटना के सामने आते आस-पास के लोगों में शख्स की हरकत को लेकर किरकिरी हो रही है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारी फोन बंद करके चुप्पी साधे हुए हैं.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
पहले भी हुआ था ऐसा मामला
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बदरवास तहसील में एक महिला ने आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिससे जिले की छवि खराब हुई थी. वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय रिशेश्वर ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार