
चोर भी हाईटेक हो गए हैं. बकरी चोरी करने के लिए अब लग्जरी कार का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसका एक नज़ारा मध्य प्रदेश के मैहर जिले में देखने को मिला है. इस अजब वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया और वह वायरल हो रहा है. पुलिस ने बकरी मालिक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. बकरी का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, यह हैरान करने वाली चोरी मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के रामनगर रोड पर हुई है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर लग्जरी कार से आए और बड़ी चालाकी से बकरी को चोरी कर ले गए. पहले उन्होंने बकरी को खाना खिलाकर अपने झांसे में लिया और फिर उसे गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए.
अजब चोरों का गजब कारनामा: मध्य प्रदेश में लग्जरी कार से बकरी चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात#MadhyaPradesh | #viralvideo pic.twitter.com/iat5Pp1ujL
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) September 25, 2025
यह भी पढ़ें- पुलिस ने पकड़ा 'शैतान': दैवीय शक्ति बढ़ाने की थी सनक, अमावस्या की रात महिलाओं की कब्रों से करता था छेड़छाड़
थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि बकरी मालिक शंकर चिकवा ने अमरपाटन थाने में शिकायत दर्ज करवाई. वह अपनी बकरियों को चराने के लिए ले जा रहा था, इस दौरान एक बकरी अन्य बकरियों से बिछड़ गई. काफी खोजबीन के बाद भी बकरी नहीं मिली, तो आस-पास की दुकानों और घरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसमें लग्जरी कार से बकरी चोरी करने का मामला सामने आया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- रोहिणी घावरी का खुलासा: MP चंद्रशेखर आजाद का रात 3 बजे वाला सच आया सामने, क्या है 'पागल दीवाना' की कहानी?
पुलिस के अनुसार लग्जरी कार एमपी 20 नंबरों की है. पुलिस चोरों और कार मालिक की तलाश कर रही है. गौरतलब है कि इलाके में बकरी चोरी की घटनाएं पहले भी होती रही हैं, लेकिन यह पहली बार है जब लग्जरी कार से बकरी चोरी हुई और वारदात का फुटेज कैमरे में कैद हुआ.