Corruption Protest Viral Video: शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक ने भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा विरोध दर्ज कराया, जिसकी चर्चा पूरे इलाके में होने लगी. युवक ने बिजली विभाग पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और बिजली के टावर पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी दे डाली. करीब चार घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी.
बिजली विभाग पर रिश्वत का आरोप
पगरा गांव के रहने वाले वीरेंद्र झा ने बताया कि वह पहले वेल्डिंग की दुकान चलाता था. उस समय उसने अपना बिजली कनेक्शन 1 किलोवाट से बढ़ाकर 5 किलोवाट करवा लिया था. बाद में दुकान बंद करने पर उसने दोबारा लोड घटाकर 1 किलोवाट करा दिया. लेकिन जब उसने फिर से दुकान शुरू की और लोड बढ़ाने के लिए आवेदन दिया, तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बार-बार पैसे की मांग शुरू कर दी और कोई कार्रवाई नहीं की.
टावर पर चढ़कर दर्ज कराया विरोध
इसी भ्रष्टाचार से परेशान होकर वीरेंद्र मंगलवार सुबह बिजली विभाग के टावर पर चढ़ गया. उसने ऊपर से ही अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और साफ कहा कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा. लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया.
पुलिस की चार घंटे की मशक्कत
घटना की जानकारी मिलते ही भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. प्रशासन के लिए यह स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण थी. लगातार समझाइश और भरोसा दिलाने के बाद लगभग चार घंटे बाद सुबह 11 बजे युवक को सुरक्षित नीचे उतारा जा सका.
थाने में पूछताछ के बाद छोड़ा
युवक को पुलिस थाने ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की गई. अधिकारियों ने उसे उचित कार्रवाई और सुनवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद समझाकर उसे घर भेज दिया गया. फिलहाल मामला शांत हो चुका है, लेकिन इस घटना ने रिश्वतखोरी के मुद्दे को एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ला दिया है.
ये भी पढ़ें- AI वीडियो से घबराए धीरेंद्र शास्त्री, बोले-'बड़ी-बड़ी विदेशी शक्तियां हमें प्रतिदिन गिराने के काम में लगी हैं'