मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी (Shivpuri) में पिता के डांट से नाराज आठवीं कक्षा के छात्र ने शुक्रवार, 15 दिसंबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी होने के बाद परिजनों ने पंखा में झूलते हुए शव को उतारा, लेकिन तब छात्र की मौत हो चुकी थी. ये मामला शिवपुरी के वर्मा कॉलोनी का है.
पिता की डांट से नाराज आठवीं की छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
दरअसल, शिवपुरी शहर के वर्मा कॉलोनी के रहने वाले सोनू गोस्वामी ने किसी बात को लेकर अपने 16 वर्षीय बेटे को डांट दिया. वहीं बेटे को पिता की डांट का इतना बुरा लगा कि वो अपने कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटक गया. हालांकि कुछ देर बाद जब उसकी बहन ने भाई को फंदे पर लटका देखा तो उसने इसकी जानकारी पिता को दी. सूचना मिलते ही पिता मौके पर पहुंचे और बेटे को फंदे से उतारकर तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. यहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़े: MP-CG Top-10 Event : उज्जैन में CM 'मोहन' का भव्य स्वागत आज, डिप्टी सीएम बनने के बाद बिलासपुर पहुंचेंगे साव
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वो मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई. वहीं पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, छात्र के मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. बेटे का गम ना पिता को चैन से बैठने दे रहा है और ना मां के आंसू थम रहे हैं. वहीं बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़े: CG News : धूल चाट रही है सरोवर हमारी धरोहर योजना, 17 एकड़ का तालाब जलकुंभी और गंदगी से लबालब