विज्ञापन
Story ProgressBack

MP-CG Top-10 Event : उज्जैन में CM 'मोहन' का भव्य स्वागत आज, डिप्टी सीएम बनने के बाद बिलासपुर पहुंचेंगे साव

Top Event in City : मांडू में दो दिवसीय राम महोत्सव 16 दिसंबर से होगा. इसमें देशभर के महामंडलेश्वर, संत तथा साहित्यकार सम्मिलित होंगे. आयोजन रामायण केंद्र भोपाल द्वारा मांडू के चतुर्भुज श्रीराम मंदिर परिसर में होगा, जबकि संत समागम धार के निकट देदलाधाम आश्रम में होगा. इस अवसर पर संतों को उर्वशी शिखर सम्मान दिया जाएगा.

Read Time: 7 min
MP-CG Top-10 Event : उज्जैन में CM 'मोहन' का भव्य स्वागत आज, डिप्टी सीएम बनने के बाद बिलासपुर पहुंचेंगे साव

MP-CG Top-10 Event News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Dr Mohan Yadav Chief Minister Madhya Pradesh) का आज महाकाल की नगरी उज्जैन में आज भव्य स्वागत किया जाएगा. वहीं अरुण साव छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार बिलासपुर जिले के दौरे में रहेंगे. आइए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टॉप-10 इवेंट्स (Top Events of Madhya Pradesh and Chhattisgarh) के बारे में जानते हैं.

1. उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज उज्जैन में होगा भव्य स्वागत

एमपी की बागडोर संभालने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव 16 दिसंबर को फिर अपने गृहनगर उज्जैन आ रहे है. मुख्यमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है. उज्जैन नगर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. मुख्यमंत्री के आने को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है. जगह-जगह होर्डिंग्स-बैनर और मंच लगाए गए हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रैली दोपहर 3 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होगी, जो सुराना पैलेस होटल, कंट्रोलरूम तिराहा, वर्षा झोन कार्नर, फ्रीगंज गुरुद्वारा, निखार फैशन से दायीं ओर शहीद पार्क सर्कल, टॉवर चौक, तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी तिराहे से बायीं ओर, विवेकानंद कॉलोनी, लोटी स्कूल चौराहा, धन्नालाल की चाल, फ्रीगंज ब्रिज, चामुण्डा माता चौराहा, देवासगेट, मालीपुरा, दौलतगंज, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सराफा जाएगी वहीं छत्री चौक पर इसका समापन होगा.

2. बिलासपुर : डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार शहर आएंगे साव

डिप्टी सीएम अरुण साव 16 दिसंबर को शहर आ रहे हैं.उप मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका यह पहला शहर दौरा है. वे सड़क मार्ग से रायपुर से बिलासपुर आएंगे. कार्यकर्ता रास्ते में उनका जगह-जगह स्वागत करेंगे. दोपहर 3 बजे मुंगेली नाका चौक में आयोजित विकसित भारत कार्यक्रम यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

3. नीमच : विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

प्रदेशव्यापी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ जिला मुख्यालय नीमच पर शनिवार को किया जाएगा. जिला स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित होगा. कार्यक्रम के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान झंडी दिखाकर आईईसी वैन को तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना करेंगे. इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा.

4. खंडवा : किशोर कुमार समाधि पर दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम आज से

किशोर कुमार समाधि स्थल पर दो दिनी संगीत कार्यक्रम 16 और 17 दिसंबर को होगा. आयोजक सुनील साइमन और अभय वर्मा ने बताया किशोर प्रशंसक, गायक व कलाकार महेश आफाले और फिल्म इंडस्ट्री मुंबई कलाकार हरीश वर्मा गीतों के जरिए किशोर दा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. कार्यक्रम शाम 4 से 7 बजे तक किशोर कुमार समाधि स्थल पर होगा.

5. इन्दौर : मांडू में राम महोत्सव आज से, देशभर से आए संतों का होगा अभिनंदन

मांडू में दो दिवसीय राम महोत्सव 16 दिसंबर से होगा. इसमें देशभर के महामंडलेश्वर, संत तथा साहित्यकार सम्मिलित होंगे. आयोजन रामायण केंद्र भोपाल द्वारा मांडू के चतुर्भुज श्रीराम मंदिर परिसर में होगा, जबकि संत समागम धार के निकट देदलाधाम आश्रम में होगा. इस अवसर पर संतों को उर्वशी शिखर सम्मान दिया जाएगा. उर्वशी सम्मान 2022 प्रदीप पांडे, रूपाली सक्सेना तथा गजेंद्र पाटीदार, आदित्य प्रताप सिंह तथा नमिता सेनगुप्ता को दिया जाएगा. 16 दिसंबर को प्रातः 11 बजे पुष्पगिरि जैनतीर्थ सोनकच्छ का भ्रमण तथा सायं 5 बजे मांडू में राम महोत्सव होगा.

6. राजनांदगांव : आज विजय दिवस समारोह

भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन राजनांदगांव के द्वारा 16 दिसंबर को भारत-पाक 1971 युद्ध विजय दिवस समारोह का आयोजन किया गया है. गौरव स्थल नया बस स्टैंड के पास सबसे पहले सुबह 11 बजे दीप प्रज्ज्वलन किया जाएगा. इसके बाद 11.30 बजे मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि 1971 भारत-पाक युद्ध के वीर ऑनरी कैप्टन सेवानिवृत्त आरकेएस भारद्वाज, सेवा. मास्टर वारंट अफसर एमआर डड़सेना, सेवा. नायक श्याम राव खोटले, सेवा. सिपाही कमलकांत दत्ता, सेवा. सिपाही भगवान दास होंगे.

7. रायपुर : श्री गोविंद अस्पताल में महिलाओं के लिए निशुल्क जांच शिविर

श्री गोविंद अस्पताल, बांस टाल में 16 दिसंबर, शनिवार को शाम 4 से 7 बजे और 17 दिसंबर, रविवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक महिलाओं के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर्स मौजूद रहेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बेहतर सुविधाएं देना है.

8. धार : लुप्तप्राय कला गोदना की कार्यशाला

वनवासी व आदिवासी अंचल के समाज में विशेष लोकप्रिय श्रृंगार कला गोदना की कार्यशाला इंटेक धार चैप्टर द्वारा शनिवार को आयोजित की जाएगी. कार्यशाला संयोजक भारती कराले ने बताया कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है. गोदना कार्यशाला विक्रम ज्ञान मंदिर लालबाग परिसर में दोपहर 1 से 3.30 बजे तक होगी. बच्चों को केवल पानी की बोतल, मार्कर पैन व डायरी या कॉपी साथ लाना है.

9. भोपाल : खरमास आज से, कथा और प्रवचन होंगे

धनु संक्रांति 16 दिसंबर को है. इसी के साथ खरमास की शुरुआत होगी. खरमास का समापन एक माह बाद 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा. पं मोहनलाल द्विवेदी ने बताया कि खरमास में स्नान-दान, सूर्य पूजा का खास महत्व है. मांगलिक कार्य नहीं होंगे पर पूजा-पाठ भागवत पुराण कथा रामायण पाठ करना मंगलकारी रहेगा.

10. हरदा : सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

सर्व ब्राह्मण समाज वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में विप्र सामाजिक एकता एवं धर्म प्रचार के संकल्प को लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ 16 दिसंबर को शाम 7 बजे से मल्हार मंदिर में आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP Weather News : एक-दो दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना, जानिए कब से पड़ेगी तेज ठंड?
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close