Compensation Transfer To Farmers: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज श्योपुर जिले के दौरे आ रहे हैं, जहां से मुख्यमंत्री बारिश के पानी से बर्बाद हुए किसानों की फसलों को मुआवज राशि जारी करेंगे. मुख्यमंत्री श्योपुर सहित कुल 6 जिलों में बे मौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए पीड़ित किसानों के खातों में सरकारी राहत प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ें-Banana Farmers: खून के आंसू रोने को मजबूर हुए किसान, अपने ही हाथों उखाड़कर फेंक रहे केले की फसल !
6 जिलों के 3 लाख से ज्यादा खातों में डालेंगे 238 करोड़ रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक श्योपुर के बड़ौदा तहसील मे आयोजित कार्यक्रमें सीएम मोहन किसानों को फसल नुकसान के मुआवजे की राशि जारी करेंगे. मुख्यमंत्री मंच से श्योपुर समेत कुल 6 जिलों के 3 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में करीब 238 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सिंगल क्लिक में जारी करेंगे.
इंतजार खत्म, किसानों को आज मिलेगा नुकसान का मुआवजा
रिपोर्ट के मुताबिक श्योपुर जिले में बेमौसमी बारिश की मार से अन्नदाता परेशान थे. जिले में हुई अतीवृष्टि से किसानों की फसल को हुए नुकसान के उनकी कमर तोड़ दी थी. श्योपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष शाशंक भूषण ने बताया कि उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मुआवजे की गुहार लगाई थी.
ये भी पढ़ें-NMDC Plant Accident: ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू हुई, NMDC प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मरा पड़ा था कर्मचारी
फसल नुकसान से पीड़ित किसानों को मुख्यमंत्री देंगे बड़ी राहत
सीएम मोहन श्योपुर जिले में बे मौसमी बारिश से पीड़ित 428 गांवों के 1 लाख 3078 किसानों को करीब 100 करोड़ 83 लाख 90 हजार 316 रुपए की फसल नुकसान के मुआवजा देंगे, जबकि धार, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा ऐर खंडवा जिलों के 2 लाख से अधिक किसानों को करीब 137 करोड़ रुपए बतौर नुकसान मुआवजा सिंगल क्लिक से जारी करेंगे.
नुकसान राहत कार्यक्रम में सीएम के साथ होंगे विधानसभा अध्यक्ष
श्योपुर के बड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में CM डॉ. मोहन यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री ऐदल सिंह कँसाना,प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला,सांसद शिवमंगल सिंह तोमर सहित बीजेपी संगठन के पदाधिकारी ओर नेता भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-New Dawn: लाल आतंक की धरती पर बदलाव की बयार, अबूझमाड़ में दिखने लगा विकास और विश्वास का नया सबेरा!