विज्ञापन

Student Tragic Death: नवोदय स्कूल का ऐसा हाल, कोई सुध लेने नहीं पहुंचा, बीमार छात्र ने तड़प-तड़पकर दे दी जान!

Negligence Death: आवासीय स्कूल नवोदय विद्यालय में एडमिशन छात्र और अभिभावकों का दोनों का सपना होता है. बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए अभिभावक बच्चों को खुद से दूर रखते हैं, लेकिन बिलासपुर के नवोदय विद्यालय में बीमार छात्र की मौत में उजागर हुई लापरवाही ने मानकों पर सवाल कर दिए हैं. 

Student Tragic Death: नवोदय स्कूल का ऐसा हाल, कोई सुध लेने नहीं पहुंचा, बीमार छात्र ने तड़प-तड़पकर दे दी जान!
PM SHRI NAVODAYA VIDYALAY SICK STUDENT DEATH DUE TO NEGLIGENCE, SUFFERING WITH PNEUMONIA, BILASPUR, CG

PM Shri Navodaya Vidyalaya: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के आवासीय सरकारी स्कूल पीएमश्री नवोदय विद्यालय में एक बीमार छात्र की मौत का मामला सामने आया है. नवोदय विद्यालय के छात्र की मौत के पीछे की वजह लापरवाही उजागर हुई है, जिससे बीमार छात्र ने तड़प-तड़पकर जान चली गई. छात्र निमोनिया पीड़ित था.

आवासीय स्कूल नवोदय विद्यालय में एडमिशन छात्र और अभिभावकों का दोनों का सपना होता है. बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए अभिभावक बच्चों को खुद से दूर रखते हैं, लेकिन बिलासपुर के नवोदय विद्यालय में बीमार छात्र की मौत में उजागर हुई लापरवाही ने मानकों पर सवाल कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ें-NMDC Plant Accident: ड्यूटी के बाद घर नहीं लौटा, तो खोजबीन शुरू हुई, NMDC प्लांट के कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मरा पड़ा था कर्मचारी

निमाोनिया पीड़ित छात्र की मौत के पीछे स्कूल की बड़ी लापरवाही उजागर हुई

मामला मल्हार स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय का है, जहां 10वीं के छात्र हर्षित यादव की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ है. छात्र की मौत के पीछे स्कूल की बड़ी लापरवाही से जुड़ी हुई है. कहा जा रहा है कि बीमार बच्चे का समय पर इलाज नहीं मिलने पाने से उसकी मौत हो गई. 

समय पर इलाज नहीं मिल पाने से छात्र हर्षित यादव ने तड़प-तड़प कर दी जान 

रिपोर्ट के मुताबिक बिलासपुर पीएमश्री नवोदय विद्यालय में 10वीं में पढ़ने वाले छात्र हर्षित यादव ने बीमारी के दौरान समय पर इलाज नहीं मिलने से तड़प-तड़प कर जान दे दी. बताते हैं कि बीमार छात्र को इलाज के लिए बाहर नहीं ले जाया जा सका, जिससे छात्र की हालत बिगड़ती चली गई और अंततः उसकी जान चली गई.

ये भी पढ़ें-Tushar Mandavi Success Story: छत्तीसगढ़ में गार्ड का बेटा बना डीएसपी, 23 साल की उम्र में DSP बनकर तुषार मांडवी ने लिखी नई इबारत

पीएमश्री नवोदय विद्यालय में 10वीं के छात्र हर्षित यादव निमोनिया से पीड़ित था. घटना वाले दिन पीड़ित छात्र को इलाज के लिए बाहर नहीं ले जाया जा सका, जिससे छात्र की हालत बिगड़ती चली गई और अंततः समय पर इलाज नहीं मिलने पर उसने तड़प-तड़प कर जान दे दी.

ये भी पढ़ें-CG Private Schools: छत्तीसगढ़ में कागजों पर चल रहे थे स्कूल, ऐसे 32 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द की गई

निमोनिया से पीड़ित छात्र की स्कूल के वाहन के बजाय बाइक से गए अस्पताल

रिपोर्ट कहती है कि नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले को न्यूमोनिया हो गया था और इलाज के लिए समय पर अस्पताल नही पहुंच पाने से उसकी मौत हो गई. दरअसल, निमोनिया से पीड़ित छात्र की स्कूल के वाहन से अस्पताल जाना था, लेकिन वाहन स्कूल प्राचार्य ले गए थे, जिससे छात्र को बाइक से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

पिता का आरोप, अगर सही समय पर इलाज मिलता तो मासूम बच सकता था

मृत छात्र हर्षित के पिता जय प्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि नवोदय विद्यालय के हॉस्टल की हालात बेहद खराब हैं, जहां दीवारों पर सीलन और गंदगी आम हैं. उन्होंने बताया कि हॉस्टल में मेडिकल की सुविधा भी नहीं है, जिससे बच्चों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है. उन्होंने कहा कि अगर मासूम को सही समय पर इलाज मिलता तो बच्चा बच सकता था.

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में भयानक सड़क हादसे में 5 पैसेंजर की मौत, आमने-सामने की टक्कर में स्कॉर्पियो का निकला कचूमर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close