
Patwari Suspend: मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक बड़ी खबर है. यहां बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने वाले शराबी पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. एसडीएम ने ये कड़ा एक्शन लिया है. इस कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
आदेश जारी
दरअसल इन दिनों मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. ऐसे में सभी अफसर-कर्मियों को निर्देश हैं कि ऐसी हालात में सतत निगरानी रख जरूरी कार्यवाही करें. लेकिन इस बीच भी एक पटवारी ने गंभीर कोताही बरत ली. मामला जिले के वीरपुरतहसील के हल्का दिमरछा का है.
ऐसे में विजयपुर के एसडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए शराबी पटवारी पूरनलाल माहौर को सस्पेंड कर दिया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
ग्रामीणों ने की थी शिकायत
दरअसल इस इलाके में पानी भराव जैसी समस्या थी. ऐसे में एसडीएम ने इलाके का निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण के दौरान पटवारी गांव में नहीं थे. ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पटवारी मौके पर नहीं आते हैं. अक्सर शराब के नशे में रहते हैं. ऐसे में एसडीएम ने तत्काल एक्शन लेते हुए पटवारी के खिलाफ निलंबन की गाज गिरा दी. जारी आदेश के तहत निलंबन अवधि में टवारी पूरनलाल माहौर का मुख्यालय वीरपुर तहसील रहेगा. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता भी होगी.
ये भी पढ़ें अनोखा प्रदर्शन... केशकाल की खराब सड़क के गड्ढों पर लेट गए कांग्रेसी कार्यकर्ता, जमकर जताया विरोध
ये भी पढ़ें मंगलनाथ मंदिर के गर्भगृह में पुजारियों ने अवैध तरीके से लगवाए CCTV कैमरे, शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं