विज्ञापन

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान- ‘कोई भी पार्टी गौ रक्षक नहीं, बनाएंगे गौ-सांसद और गौ-विधायक’

Satna News: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि कोई भी पार्टी गौ रक्षक नहीं है, इसलिए वे पूरे देश में गौ-संसद का निर्माण कर रहे हैं. उनका कहना है कि भारत में गौ माता सुरक्षित नहीं है और जिन्हें वोट दे रहे हैं वही जनप्रतिनिधि और सरकारें गाय को कटवा रही हैं.

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान- ‘कोई भी पार्टी गौ रक्षक नहीं, बनाएंगे गौ-सांसद और गौ-विधायक’
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद

Shankaracharya Avimukteshwarananda News: द्वारिका पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा है कि कोई भी पार्टी गौ रक्षक नहीं है. इसलिए वे पूरे देश में गौ-संसद का निर्माण कर रहे हैं. 

सतना जिले में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान शंकराचार्य  प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने गौ संसद, वक्फ बिल, मुक्त गंगा, हिंदू राष्ट्र जैसे संवेदनशील मुद्दों के अलावा मौजूदा सरकार पर अपनी बात रखी. 

अपने तल्ख तेवर के लिए मशहूर शंकराचार्य ने कहा कि हमें राजनीति नहीं करनी है. हमें भारतीय राजनीति को परिष्कृत करना है. भारत की राजनीति भारतीय संस्कृति से विमुख हो रही है. जब-जब भारत की राजनीति भारतीय संस्कृति से विमुख हुई है साधु संत और धर्माचार्य सामने आकर राजनीति को परिष्कृत किया है. हम पूरे देश में गौ-संसद का निर्माण कर रहे हैं. भारत में गौ माता सुरक्षित नहीं है, हम जिन्हें वोट दे रहे हैं वही जनप्रतिनिधि और सरकारें गाय को कटवा रही हैं.

‘हर पार्टी से मांगा जवाब लेकिन...'

उन्होंने कहा कि  हमने हर पार्टी के ऑफिस जाकर गौ रक्षा के लिए जवाब मांगा लेकिन जवाब नहीं मिला. सत्ताधारी वर्तमान पार्टी ने तो बैरिकेट लगाकर हमें ऑफिस तक में आने नहीं दिया. अब वक्त आ गया है कि हम उन्हीं को वोट दें जो नेता और सरकार हमारी गौ माता को सुरक्षित रख सकें. गौ संसद हमारा होगा, गौ विधायक हमारा होगा. गौ मेयर और गौ पार्षद के अलावा हर वह जनप्रतिनिधि जो चुनकर आएगा वह हमारा होगा, जो सदन में जाकर गौ माता की रक्षा के लिए न सिर्फ आवाज उठाएगा बल्कि गौ हत्या के खिलाफ कानून को कड़ाई से पालन भी कराएगा.

‘गंगा को बांधा जा रहा है'

शंकराचार्य ने कहा कि पवित्र नदी मां गंगा को बांधा जा रहा है. हमारे पूर्वजों ने कभी गंगा का रास्ता नहीं रोका अब हो रहा है, भारतीय संस्कृति की विरुद्ध समलैंगिकता अपराधी था लेकिन अब अपराध नहीं है. यहां तक की पत्नी भी पर पुरुष के साथ जाती है तो अपराध नहीं माना जा रहा है. भारत हमेशा से हिंदू राष्ट्र हो रहा है. वर्तमान में भी हिंदू बहुमत में है लेकिन संवैधानिक रूप से हिंदू राष्ट्र घोषित करने के नाम पर सत्ताधारी सरकार हिन्दुओं के साथ छलावा कर रही है. हिन्दू राष्ट्र घोषित करना सरकार का जुमला है. मुसलमानो से राय मशवरा करके पास किया गया वक्फ बिल से अभी तक कोई भी वक्फ संपति न सरकारी हुई है और न ही हिंदुओं के पास आई है. अभी तक तो ऐसा नहीं हो सका है. सारे देश की और पत्रकारों की नजर इस ओर है. वक्फ बिल मुसलमानों के लिए सौगात-ए-मोदी है. हर हिंदू को कट्टर होना पड़ेगा तभी देश हिन्दू राष्ट्र बनेगा और देश से गौ हत्या बंद होगी. 

ये भी पढ़े:नीमच के जावद में सांदीपनि विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे मोहन यादव, आज CM देंगे 295.69 करोड़ की योजनाओं की सौगात

ये भी पढ़े: RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, मोहाली में बेंगलुरु के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close