
Latest News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) जिले में बुधवार को सोन नदी (Son River) के खितौली घाट में परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए युवक-युवती, जो रिश्ते में जीजा साली लगते थे, गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए थे. इसमें देर रात युवती ईशा गुप्ता का शव SDRF और पुलिस टीम ने रेस्कयू कर नदी से निकाल लिया था. लेकिन, जीजा सागर गुप्ता का शव टीम को सुबह बरामद हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को शहडोल मुख्यालय के पास सोन नदी खितौली घाट में पिकनिक मनाने गुप्ता परिवार गया था. सभी लोग नहाने के लिए सोन नदी में उतरे, तभी सागर गुप्ता और उसकी साली ईशा गुप्ता नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और पानी के अंदर लापता हो गए. उनके साथ आये रिश्तेदारों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए.
ये भी पढ़ें :- MP: चना खाते ही दो साल के बच्चे की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते वक्त हुई मौत, डॉक्टर्स ने बताई ये वजह
पुलिस को दी गई जानकारी
परिवार वालों ने घटना की पूरी सूचना सोहागपुर थाना को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलाया. देर रात एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने पानी में डूबी युवती ईशा गुप्ता का शव पानी बरामद किया. वहीं, इस मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एसडीआरएफ टीम और पुलिस बल द्वारा ईशा गुप्ता का शव देर रात रेस्कयू कर लिया गया, तो वहीं जीजा के शव को को ढूंढने में टीम को सुबह तक का समय लग गया.
ये भी पढ़ें :- CG NEWS: हाई सिक्योरिटी जेल में मिला मोबाइल और गांजा, कैसे चला ये खेल?